Haldiram News : मिठाइयों और स्नैक्स के लिए देश और दुनिया में प्रसिद्ध हल्दीराम अपना विस्तार आलू चिप्स के बाजार में बहुत जल्द कर सकती है।वैसे तो इस कंपनी का नाम प्रताप स्नैक्स है लेकिन न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक,हल्दीराम अब इस कंपनी में लगभग 350 मिलियन डॉलर मूल्य की बहुमत पर हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रही है।
जानकारी के अनुसार बहुत जल्द इस पर बातचीत शुरु हो सकती है,अभी इसके वैल्यूएशन पर बात नहीं हुई है.लेकिन जानकारों के मुताबिक हल्दीराम कम से कम 51 फीसदी की हिस्सेदारी पर अपनी बात रख सकती है,लेकिन अभी फिलहाल इस पर फाइनल कुछ तय नहीं है कंपनी जल्द अपने विचार में बदलाव भी कर सकती है।
Read more : राम मंदिर के उद्घाटन से पहले यूपी ATS ने अयोध्या से 3 संदिग्ध पकड़े,पूछताछ जारी
बड़े कदम उठा सकती है प्रताप स्नैक्स!
जानकारों के मुताबिक कई बड़े निवेशक प्रताप स्नैक्स से अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेचकर बाहर निकल सकतीs हैं,इसी कड़ी में वेंचर कैपिटल फर्म पीक एक्सवी पार्टनर्स भी इस कंपनी से बाहर नजर आती दिख सकती है.पहले वेंचर को सिकोइया कैपिटल इंडिया के नाम से जाना जाता था,प्रताप स्नैक्स की लगभग आधी हिस्सेदारी इसी कंपनी के पास है। प्रताप स्नैक्स के ब्रांड पर कब्जा करने के बाद माना जा रहा कि,हल्दीराम की नजर अब आलू चिप्स के बाजार में आने की तैयारी में है।
Read more : जानें राम मंदिर में आज का कार्यक्रम और पूजा विधि की खास बातें..
फिलहाल इंदौर की प्रताप स्नैक्स की कीमत 350 मिलियन है, और मौजूदा समय में कंपनी के पास 5 हजार से भी ज्यादा वितरकों का नेटवर्क है। आपको बता दें कि,गुरुवार को प्रताप स्नैक्स के शेयर मे 10.53 फीसदी देखने को मिली है.जिसके बाद ये 1,371.45 रुपये पर बंद हुई। ट्रेडिंग के समय इस कंपनी के शेयर की कीमत 1450 तक पहुंच गई थी इसलिए स्टॉक एक्सचेंज ने इस कंपनी से सफाई मांगी है,वहीं आपको बता दें कि,ये कंपनी अपने 52 वीक हाई पर थी।
Read more : Ayodhya में कारसेवकों पर फायरिंग को लेकर Shivpal Singh Yadav ने खोले राज!
बड़ी तेजी देखने को मिली
प्रताप स्नैक्स कंपनी गुरुवार को अपनो 52 वीक हाई पर पहुंच गई और इसके शेयर की कीमत अचानक 1450 रुपये तक पहुंच गई है। कंपनी में आई बड़ी तेजी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है।