लखनऊ। बाजार खाला पुलिस को नई बस्ती भदेवां में ब्राण्डेड रैपरों में घटिया क्वालिटी की चाय पत्ती भर कर लखनऊ और आसपास के इलाकों में बेचे जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को सूचना दी। संयुक्त टीम ने तत्काल नई बस्ती भदेवां के मकान पर छापा मारा। मकान में घुसते ही टीम के सदस्य दंग रह गए। कमरों में खुली चाय पत्ती का जखीरा था। हमदम टी, गोल्डन टी, फैमिली टी, नेशनल टी, गार्डेन टी, फ्रेश टी के रंग बिरंगे हजारों रैपर और पैकेजिंग मशीन लगी मिली। पुलिस को देखते ही खुली चाय पत्ती में खुशबू और रंग मिला रहे दो आरोपी भागने की कोशिश करने लगे। इसी बीच पुलिस ने बहराइच के नानपारा के मो. उमर नवाज, बेलदारन टोला नानपारा के मो. आदिल को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, शाहजहांपुर में भी खाद्य सुरक्षा विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने चौक कोतवाली इलाके के टोल टैक्स के पास स्थित एक फैक्टरी में छापा मारकर दस क्विंटल नकली चाय की पत्ती बरामद की है। साथ ही तीन आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
Read more: ड्रोन कैमरे से फसल पर कीटनाशक व यूरिया का हुआ छिड़काव
संयुक्त टीम ने छापा मारा
मौके पर 15 कुंतल खुली चाय पत्ती और 35 किलो रंग मिला। इसकी कीमत करीब तीन लाख है। गिरफ्तार उमर, आदिल ने बताया कि वह घटिया क्वालिटी की चाय पत्ती लाकर रंग मिलाते हैं। फिर ब्राण्डेड कंपनियों के रैपरों में पैक कर देते हैं। इसके बाद गली-मोहल्लों की दुकानों, चाय वालों को बेचते हैं। इस चाय को दोनों लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों में तक में बेचते हैं। संयुक्त टीम ने नई बस्ती भदेवां के मकान नम्बर 266/144 और 266/326 पर छापा मारा। यह मकान मो. नासिर, मो. अतीक के हैं। घटिया क्वालिटी की चाय पत्ती में रंग और कृत्रिम खुशबू मिलाकर ब्राण्डेड पैकेटों में भरकर बेचने वालों का गिरोह पकड़ा गया।
नमूना जांच के लिए भरा
आरोपी लखनऊ और आस पास के जिलों से खुली चाय पत्ती खरीदकर लाते थे। इसके बाद कानपुर से महंगी ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग का सामान खरीदते थे और खुद की बनाई चायपत्ती भरकर छोटी दुकानों पर बेच देते थे। एफएसडीए टीम ने मौके पर मिली चाय पत्ती के आठ और रंग का नमूना जांच के लिए भरा है। इन नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। छापामार टीम में थाना बाजार खाला के इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह और एफएसडीए के सहायक आयुक्त डॉ शैलेन्द्र सिंह और टीम शामिल थी।
Read more: मर कर जिंदा हुए भाजपा नेता
नकली चाय की फैक्टरी पकड़ी, दो गिरफ्तार
बीते साल 22 अगस्त को भी ठाकुरगंज की वंशी बिहार कॉलोनी में एसटीएफ-एफएसडीए की टीम ने नकली चाय की फैक्टरी पकड़ी थी। यहां घटिया क्वालिटी की चाय रंग कर ब्राण्डेड रैपरों में बेचा जाता था। तब ठाकुरगंज के दाउद, जैद और तबरेज हाशमी को गिरफ्तार किया गया है। मौके से तीन ड्रम रंग, दो कुंतल अपमिश्रित गोल्डन चाय, 160 किलो गार्डेन फ्रेश चाय, 80 किलो खुली चाय, 12 बोरियों में पैकिंग की पन्नियां, तीन कार्टून गार्डेन फ्रेश चाय का टेप, एक कार्टून में स्टीकर गार्डेन फ्रेश चाय और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।