लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem
लखनऊ: अलीगंज कोतवाली में कथित तौर पर दर्ज हुए मुकदमे में गिरफ्तारी वारंट और सीजर आर्डर जारी किया गया। कोर्ट का फर्जी आर्डर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जानकारी होने पर एसीजेएम द्वितीय के पेशकार ने वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमे में धोखाधड़ी, अपहरण समेत अन्य धाराओं…
पेशकार गणेश चंद्र पंत ने वजीरगंज कोतवाली में तहरीर दी है। उनके मुताबिक अलीगंज थाने में दायर होने वाले मुकदमों की सुनवाई एसीजेएम द्वितीय कोर्ट में होती है। पेशकार के अनुसार सोशल मीडिया में एक वारंट पत्र वायरल हुआ है। जिसमें अलीगंज कोतवाली में अपराध संख्या 1388/2023 दर्ज होना दर्शाया गया है। इस मुकदमे में धोखाधड़ी, अपहरण समेत अन्य धाराओं का जिक्र भी है। वायरल आदेश में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एफसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट लखनऊ लिखा है।
उसमें पीठासीन अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर भी बनाए गए हैं। अंदेशा है कि फर्जी गिरफ्तारी वारंट धोखाधड़ी करने की मंशा से जारी किया। गया है। इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।