Basic Skin Care: अगर आपका चेहरा भी एक्ने से भरा-भरा रहता है और कई तरह के फेस वॉश का इस्तेमाल करने के बाद भी समस्या ठीक नहीं हो रही है तो हमारे बताएं नीम फेस वॉश का एक बार इस्तेमाल जरूर करें। ये सिर्फ एक्ने ही नहीं बल्कि त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओं को हम करने में भी फायदेमंद साबित होगा।महिलाएं हों या पुरुष, एक्ने, फोड़े-फुंसियों और चेहरे पर रह जाने वाले उनके दागों से हर कोई परेशान रहता है। जिन्हें ठीक करने के लिए हम कई तरह के फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं लेकिन असर के साथ-साथ ये स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। जैसे त्वचा में रूखापन आना, रेडनेस या इर्रिटेशन होना आदि। हम चाहते हैं कि आपको ऐसी कोई परेशानी न झेलनी पड़े।
Raed More:World Student Day 2024: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व छात्र दिवस?पूर्व राष्ट्रपति से है इसका गहरा नाता..
सीटीएम रूटीन करें फॉलो
स्किन की बेसिक केयर करने के लिए हम सभी सीटीएम रूटीन फॉलो करते हैं। जिसमें क्लींजिंग सबसे पहला स्टेप है। मार्केट में आपको तरह-तरह के फेस वॉश व क्लींजर आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन ये क्लींजर ना केवल महंगे होते हैं, बल्कि कई आपकी स्किन पर नेगेटिव इफेक्ट भी डालते हैं। ऐसे में आप घर पर ही नीम की मदद से फेस वॉश बनाएं।नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल व एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज आपकी स्किन को क्लीयर बनाने में मदद करती है। इसके अलावा, नीम एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है,
जो आपकी स्किन को अधिक हेल्दी और यूथफुल बनाता है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन नीम में मौजूद फैटी एसिड और विटामिन ई स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। नीम स्किन को गहराई से साफ करने में मददगार है, इसलिए इसकी मदद से फेस वॉश बनाना अच्छा आइडिया है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको नीम की मदद से घर पर ही फेस वॉश बनाने और इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में बता रही हैं”;
नीम और दही से बनाएं फेस वॉश
नीम आपकी स्किन को डिटॉक्सीफाई करता है और किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाता है। वहीं, दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को जेंटल तरीके से एक्सफोलिएट करता है। शहद स्किन को नमी प्रदान करके उसे सॉफ्ट बनाता है।
2 बड़े चम्मच नीम पाउडर
2 बड़े चम्मच दही
1 चम्मच शहद
फेस वॉश बनाने का तरीका-
सबसे पहले नीम पाउडर, दही और शहद को एक कटोरी में मिलाएं।
इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाए और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
अंत में, इसे गुनगुने पानी से धो लें।
Read More:Munawar Faruqui:लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर ये मशहूर कॉमेडियन,जांच में हुआ बड़ा खुलासा
नीम और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं फेस वॉश
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप नीम और मुल्तानी मिट्टी की मदद से फेस वॉशन बनाकर उसे इस्तेमाल कर सकती है। नीम आपकी स्किन को साफ करने में मदद करेगा, जबकि मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त ऑयल को अब्जॉर्ब कर लेती है। वहीं, गुलाब जल स्किन को सूदिंग और रिफ्रेशिंग अहसास करवाता है।
आवश्यक सामग्री-
2 बड़े चम्मच नीम पाउडर
2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
आवश्यकतानुसार गुलाब जल
फेस वॉश बनाने का तरीका-
सबसे पहले नीम पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को एक कटोरी में डालकर मिक्स करें।
अब इसमें गुलाब जल डालकर धीरे-धीरे मिलाते हुए स्मूथ पेस्ट बनाएं।
तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।
अंत में, चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।