Accident or Conspiracy Godhra Trailer: फिल्म “एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा” (Accident or Conspiracy Godhra) साबरमती एक्सप्रेस में हुई आगजनी की घटना पर आधारित है जो साल 2002 में हुई थी.फिल्म रिलीज होने के साथ ही दर्शकों के सामने 22 साल पुरानी कहानी की परतों को उठाएगी.आपको बता दें कि,मंगलवार को फिल्म का दिल दहला देने वाला ट्रेलर जारी किया गया है….इसमें एक्टर रणवीर शौरी वकील की भूमिका में नजर आएंगे।
Read More: दिल्ली HC ने Arvind Kejriwal को दिया बड़ा झटका,जमानत याचिका हुई खारिज
दो दशक बाद फिल्म आ रही
आपको भी 27 फरवरी 2002 की रात तो याद ही होगी इस रात गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में लगी भीषण आग ने देशवासियों के दिलों को दहला दिया था. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में करीब 59 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद गुजरात में बड़े हिंसात्मक दंगे हुए थे. लंबे समय बाद भी ये प्रश्न उभरता है कि,क्या ये बस एक हादसा था या इसमें कोई साजिश भी थी?गोधरा कांड पर बनी एक नई फिल्म अब दो दशक बाद हमारे सामने आ रही है.इस अहम घटना पर आधारित फिल्म “एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा” (Accident or Conspiracy Godhra) का ट्रेलर 25 जून 2024 को लॉन्च किया गया है.फिल्म में रणवीर शौरी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
लांच हुआ गोधरा का ट्रेलर
आपको बता दें कि,फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत गोधरा रेलवे स्टेशन पर स्थित साबरमती ट्रेन में लगी आग से होती है….जब ये ट्रेन गुजरात के गोधरा के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुँचती है तो एक हिंसक घटना की शुरुआत होती है जिसमें 59 लोगों की मौत हो जाती है.देश में दंगों की चिंगारी उठती है,इस हमले पर सवाल उठता है….क्योंकि ये हमला साबरमती में ही क्यों हुआ? इसे साजिश का नाम दिया गया है.ट्रेलर में एक महिला कहती है….”हजारों लोगों का मर्डर,गैंगरेप….ये साजिश नहीं तो और क्या है?
Read More: UP महाकुंभ 2025 में दिखेगा AI टेक्नोलॉजी का कमाल,भीड़ कंट्रोल करने के लिए होगा इस्तेमाल
कैसे हुआ था गोधरा कांड?
फिल्म में वकील की भूमिका निभा रहे रणवीर शौरी कोर्ट में दलील देते हुए दिखाई दिए….जिन्होंने दावा किया कि,साबरमती ट्रेन को नहीं जलाया गया बल्कि उसे जलने दिया गया.उन्होंने प्रशासन पर सिर्फ अपनी गैरजिम्मेदारियों को छिपाने के लिए कहानी बताने का आरोप लगाया.वहीं रणवीर शौरी ने सवाल उठाए,”जब हमला हुआ तो RPF कहाँ थी? जब ट्रेन में आग लग गई तो फायर ब्रिगेड कहाँ थी? ये साजिश नहीं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
आपको बता दें कि,ओम त्रिनेत्र फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘गोधरा’ का निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है.इस बीजे पुरोहित निर्मित चलचित्र में रणवीर शौरी के साथ-साथ अक्षिता नामदेव,मनोज जोशी, हितु कनौडिया और देनिशा घुमरा भी हैं.इस फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 जुलाई को रिलीज हो रही है।
Read More: शाओमी ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Redmi Note 13 Pro 5G का नया कलर वेरिएंट