Bhopal: भोपाल में आबकारी विभाग फुल एक्शन मोड में हैं। आपको बता दे कि रविवार को आबकारी विभाग ने 78 हजार शराब बोतलें पर बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया हैं। जिन बियर की बोतलों को नष्ट किया गया हैं वे बोतलों की एक्सपायरी डेट 6 महीने से ज्यादा पुरानी हो चुकी थी। वहीं अब तक आबकारी विभाग ने भोपाल में सबसे बड़ा भंड़ाफोड़ किया हैं।
Read more: राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती सम्मेलन का हुआ आयोजन, राज्यपाल ने किया शुभारंभ
जाने पूरा मामला
बता दे कि ये पूरा मामला भोपाल के अब्बास नगर स्थित गोदाम का हैं। जहॉ पर एक्सपायरी हुई बीयर की 9000 पेटियों पर रोड रोलर चलाकर नष्ट किया हैं। बियर की एक पेटी में 12 बोतल होती हैं। इस हिसाब से एक लाख से ज्यादा बीयर की बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 महीने से ज्यादा स्टॉक में रहने के बाद बियर की बोतले खराब हो जाती हैं।
बीयर की काफी पेटियां स्टॉक्स में रखी हुई
भोपाल में शराब बोतलें की जानकारी आबकारी विभाग को दी गई। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि अब्बास नगर के गोदाम में बड़ी संख्या में रखी हुई बियर की बोतल की एक्सपायरी डेट निकल चुकी हैं। जांच के दौरान पता चला हैं कि बीयर की काफी पेटियां स्टॉक्स में रखी हुई हैं।
जिसके बाद आबकारी आयुक्त से परमिशन ली गई और उन्होंने एक्सपायरी हो चुकी शराब बीयर की बोतलों को नष्ट करने का आदेश दिया। इसके बाद सभी बोतलों को नष्ट किया गया। फिलहाल आगे की जांच की जा रही हैं कि इनमें से कुछ बोतलें मार्केट में बिकी तो नहीं। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो इसके सेवन करने से किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती हैं।