Naveen Jaihind: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के ऊपर उनके साथ बदतमीजी और अभद्रता करने वाला मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदर्शन पर उतर आई है।इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी प्रदेश कमेटी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। चंदगी राम अखाड़ा के पास सीएम आवास जाने वाली रोड पर महिला कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रही हैं। ये प्रदर्शन बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा किया जा रहा है।इस बीच स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर उनके एक्स हसबैंड नवीन जयहिंद स्वाति मालीवाल के समर्थन में आ गये हैं।
Read more : एक्ट्रेस Shamita Shetty जूझ रही गंभीर बीमारी से….ऑपरेशन से पहले शिल्पा ने शेयर किया विडियो
जयहिंद ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को साजिश बताया
इस दौरान उन्होंने कहा कि-” स्वाति की जान को खतरा है। इतना ही नहीं डॉ. नवीन जयहिंद ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को साजिश बताया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट एक साजिश के तहत हुई है। स्वाति और नवीन जयहिंद का 4 साल पहले तलाक हो चुका है।
Read more : राजा भैया के बाद धनंजय सिंह का ऐलान,BJP को समर्थन देकर पूर्वांचल में कमल खिलाने के लिए तैयार
“संजय सिंह को सारी बातों का पता है”
नवीन जयहिंद ने आगे कहा कि -” ‘ये मारपीट ये बहुत बड़ी साजिश है। अब स्वाति को डराया धमकाया जा रहा है। चुप रहने के लिए बोला जा रहा है। उसकी जान तक को अब खतरा है। बिभव कुमार की इतनी औकात नहीं है कि वो स्वाति पर हमला कर सके’ ।जयहिंद ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी लताड़ लगाते हुए कहा ‘सफाई देने वाले सांसद महोदय क्यों एक्टिंग कर रहे है, क्यों झूठ बोल रहे हैं। संजय सिंह को सारी बातों का पता है जो साजिश हुई है, षड्यंत्र रचे गये जिसके तहत हमला हुआ।आत्मा बची हुई या वो भी तुमने बेच खाई’।
Read more : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन,CM मोहन यादव ने जताया अपना दु:ख
“स्वाति की जान को भी खतरा है”
जयहिंद ने कहा- ”स्वाति को खुद सामने आना चाहिएलाखों महिलाओं की आवाज उठाने वाली इतनी मर्दानी अब इन गीदड़ों से क्यों डर गई। स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं होता। क्या राज्यसभा और क्या राज्यसभा की सीट। अगर आज नहीं बोली तो हर रोज मरेगी। वे ही नहीं बल्कि हर कोई उनके साथ खड़ा होगा। आज जो लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं स्वाति के पक्ष में बोलू मैं उन्हें बता दूं कि स्वाति इस देश की महिला और उसके साथ वे खड़े हैं। अब स्वाति को आगे आना होगा और बोलना होगा। ये साजिश उसके लिए रची गई और अब स्वाति की जान को भी खतरा है और जो सवाल खड़ा करेगा उसका जवाब जयहिंद देगा।”
Read more : ‘140 करोड़ की जनता BJP को 140 सीट के लिए तरसा देगी’बोले अखिलेश यादव
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया समर्थन
वहीं दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना मामले पर समर्थन करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी एक्स हैंडल पर लिखा है कि -“मैं स्वाति मालीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। दूसरी महिलाओं की आवाज उठाने वाली स्वाति किस दबाव की वजह से सामने आकर पुलिस में शिकायत नहीं दे रहीं हैं। स्वाति बहादुर बनो ,हम तुम्हारे साथ है।”