Amit Shah In Madhya Pradesh: आगामी लोकसभा चुनाव में हफ्ते भर का समय बाकी रह गया है. ऐसे में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों का धुंआधार चुनावी प्रचार-प्रसार जारी है. भाजपा अपने 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में आज गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के मंडला पहुंचा. लोकसभा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन जमकर हमला बोला. ‘इंडिया’ गठबंधन को घमंडिया कहते हुए शाह ने विपक्षी दलों पर परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए. साथ ही अपने भाषण में अयोध्या के राम मंदिर और आगामी पर्व रामनवमी का भी जिक्र किया.
read more: CM Mohan Yadav ने जनसभा को किया संबोधित,कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
‘कांग्रेस ने जनजातियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया’
गृहमंत्री शाह ने आगामी चुनाव के लिए जनता का साथ मांगते हुए कहा कि,एक ओर प्रधानमंत्री मोदी जी हैं, जिन्होंने करोड़ों गरीबों के लिए काम किया, तो दूसरी ओर अपने परिवार के लिए जीने वाला घमंडिया गठबंधन है. मोदी जी जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने कहा था, ‘मेरी ये सरकार गरीबों की, दलितों की, आदिवासियों की, पिछड़ों की सरकार होगी.’ 10 वर्ष में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी जी ने किया. कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया, लेकिन जनजातियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया.
तीसरी बार मोदी लहर लाने की कही बात
अमित शाह ने आगे कहा, ये जो घमंडिया गठबंधन है, उसका एकमात्र मकसद है- अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाने का है, जबकि मोदी जी का एकमात्र लक्ष्य है- गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का है. मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं, क्या आपने कभी गरीब आदिवासी बेटे-बेटी को राष्ट्रपति पद पर बिठाया? मोदी जी ने ओडिशा की गरीब आदिवासी बहन श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया. भाजपा की सरकार सारे वादे पूरे करके आगे बढ़ रही है. बीते 10 वर्षों में मोदी जी देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लेकर आए. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
‘रामलला अपना बर्थडे अपने घर के अंदर मनाएंगे’
55 साल तक कांग्रेस राम मंदिर के निर्माण को अटकाती, भटकाती और लटकाती, लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर राम मंदिर का केस भी जीता, भूमिपूजन भी हुआ और बीती 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई. 500 साल के बाद 17 अप्रैल को ऐसी रामनवमी आएगी जब रामलला अपना बर्थडे अपने घर के अंदर मनाएंगे, टेंट में नहीं. शाह ने अपने भाषण में आगे कहा, कि न केवल राम मंदिर बल्कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन का महाकाल कॉरिडोर, सोमनाथ का मंदिर सोने का बन रहा है. ढेर सारे अपमानित मानबिंदुओं को मोदी जी ने सम्मान देने का काम किया है.
कश्मीर को भारत से कोई छीन नहीं सकता
कांग्रेस वाले कहते हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान वालों को कश्मीर से क्या लेना देना? अब मंडला वालों आप बताओ कि कश्मीर हमारा है या नहीं है? लेकिन मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 में समाप्त किया. कांग्रेस पार्टी आज भी कहती है कि धारा 370 क्यों हटाई? अब मैं कांग्रेस को कह देता हूं कि आप अब सपने में सत्ता में नहीं आ सकते और अगर कभी आ भी गए तो 370 को हाथ मत लगाना, वो बीजेपी के कार्यकर्ताओं का फैसला है. कश्मीर को भारत से कोई छीन नहीं सकता. आतंकवाद और नक्सलवाद पूरे भारत को डंस रहा था लेकिन मध्य प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त कराने का काम मोदी जी ने कर दिया है.
read more: के. कविता की नहीं थम रही मुश्किलें,ईडी के बाद अब CBI ने लिया एक्शन