Kangana Ranaut On Vijay Wadettiwar: भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष की कोशिश जारी है। दूसरी तरफ बीजेपी तीसरी बार लगातार केंद्र की सत्ता में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है. फिलहाल, लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, और तो और कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। कंगना रनौत को लेकर आए दिन आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है या फिर कोई दावा किया जा रहा है. इस बीच विपक्ष के नेता मंडी लोकसभा सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत को ‘बीफ’ के मुद्दे पर घेर रहे हैं।
read more: NIA अधिकारियों पर लगा छेड़छाड़ का आरोप,बंगाल पुलिस ने दर्ज की FIR
बीफ मामले में कंगना रनौत को कांग्रेस ने घेरा
बता दें कि हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना का नाम लिए बिना लिखा हैं कि-” हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है। यह देवभूमि है, जहां गोमांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़ें, यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है, जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। जिसके बाद इस बयान पर सियासत तेज हो गई.
कंगना का विपक्ष के नेता पर पलटवार
वहीं कंगना ने अब इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि -“वो बीफ और रेड मीट नहीं खाती हैं। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,- ”मैं बीफ या किसी प्रकास का रेड मीट का सेवन नहीं करती, यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही है, मैं दशकों से यौगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली का प्रचार कर रही हूं।” उन्होंने आगे कहा, ”ऐसा रणनीति मेरी छवि खराब करने के लिए काम में नहीं आएगी, क्योंकि लोग मुझे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती। जय श्री राम.”
कंगना पर किस तरह के लगाए आरोप ?
कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने आरोप लगाया था कि-” कंगना रनौत ने पिछले दिनों कहा था कि वो बीफ खाती है, न्यूज एजेंसी के मुताबिक वडेट्टीवार ने कहा है, ”बीजेपी ने उन कंगना रनौत को टिकट दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पंसद है और वो खाती हैं।”
read more: BRS नेता K. Kavitha को कोर्ट से लगा बड़ा झटका,अंतरिम जमानत की मांग हुई खारिज