England vs New Zealand: क्रिकेट खेलने और देखने का शौक रखने वाले लोगो के लिए आज से खुशखबरी है। आज से आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का आगाज होने जा रहा है। विश्वकप 2023 का मैच करीब डेढ़ महीने तक अलग- अलग शहरों में धूम मचाएगा। टुर्नामेंट के 13वें सीजन के पहला मैच की शुरुआत होगा। आईसीसी विश्वकप 2023 का पहला मैच आज इंग्लैड बनाम न्यूजीलैड (Eng vs NZ) के बींच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टुर्नामेंट के 13वें सीजन का मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक खेला जाएगें।
10 टीमें 48 मुकाबले
विश्वकप 2023 मैच का आगाज होने जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां सीजन है। इस बार ICC World Cup में 10 टीमें भाग लेंगी। सभी 10 टीमों के बींच 48 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसका आज पहला मुकाबला इंग्लैड बनाम वेस्टइंडीज के बींच खेला जाएगा। बता दें कि इंग्लिश टीम ने साल 2019 में ऑयन मॉर्गन की कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता। बात करें न्यूजीलैंड की टीम अब तक कोई वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है। वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां सीजन है। इससे पहले हुए 12 सीजन की खेले जा चुकी है। ऐसे में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें ओपनिंग मैच में पूरा दम लगाएंगी।
Read more: टीएमबीयू हॉस्टल में घुसा पानी, 900 छात्र की जिंदगी खतरें में..
1975 से हुई वर्ल्ड कप की शुरुआत
वनडे वर्ल्ड कप की पहली बार शुरुआत 1975 में हुई। साल 1975 में आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम भारत के बीच खेला गया। इंग्लैड टीम यह मैच 202 रन से जीतने में सफल रही थी, लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में सफल रही थी। भारत को ऑस्ट्रेलिया से 4 विकेट से पराजय मिली थी। वर्ल्ड कप के पहले सीजन का खिताब वेस्टइंडीज टीम ने जीता था। साल 1979 में हुए दूसरे सीजन का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता और बाद में टीम खिताब भी जीतने में सफल रही।
इसके अलावा 1983 में एक बार फिर इंग्लैंड की टीम ओपनिंग मुकाबला जीतने में सफल रही, लेकिन टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया और बाद में खिताब भी जीता। साल 1987 में वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान को जीत मिली, लेकिन टीम सेमीफाइनल के मैच में हार गई। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। साल 1992 वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच न्यूजीलैंड ने जीता, लेकिन टीम सेमीफाइनल में हार गई। 1996 का खिताब श्रीलंका ने जीता। 1999 में इंग्लैंड ने तो 2003 में वेस्टइंडीज ने ओपनिंग मैच जीता, लेकिन दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गईं। दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन बनी।
Read more: Sanjay Singh के गिरफ्तारी पर बोले CM Arvind Kejriwal?
आईसीसी ने प्राइस मनी की घोषणा
ICC ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा के अनुसार (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा है। विजेता टीम को 33.17 करोड़ रुपये यानी कि विदेशी मुद्रा के अनुसार (4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। उपविजेता टीम को 16.59 करोड़ रुपये यानी की (2 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली हर टीम को 6.65 करोड़ रुपए मिलेंगे। लीग स्टेज से ही बाहर होने वाली 6 टीमों में सभी को 83.23 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं ग्रुप स्टेज में हर एक मैच जीतने पर टीमों को 33.29 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इनके अलावा प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर और बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को अलग से प्राइज मनी दी जाएगी।