ENG vs AFG World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 12 मैच खेले जा चुके। आज रविवार यानी 15 अक्टूबर 2023 को 13वां मैच इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान टीम का आमना- सामना दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।
विश्वकप 2023 में इंग्लैंड की टीम ने तीन मुकाबले खेल चुकी है। जिसेम 2 मैच जीत चुकी है। वहीं बात अफगानिस्तान टीम की करें तो वह 2 मैच खेल चुकी है। और दोनो ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की टीम आज इंग्लैंड के खिलफ मैच जीतकर खाता खोलने का भरसक प्रयास करेगा।
Read more: जानें यूपी के आप नेता सांसद संजय सिंह के बारें में..
दिल्ली किक्रेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम अपनी बल्लेबाजी के अनुकूल पिच, छोटी बॉउंड्री और बल्लेबाजों के अनुकूल तेज आउटफील्ड के लिए जानी जाती है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों के हावी होने की संभावना है। वर्ल्ड कप के पिछले मैच में इस मैदान पर दोनों पारियों को मिलाकर 500 से अधिक रन बने थे। अफगानिस्तान ने 272 रन बनाए तो भारत ने जवाब में 273 रन बनाए। ऐसे में इस मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है। कप्तान ओस की वजह से पहले टॉस जीतकर यहां गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
Read more: Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन होती हैं मां शैलपुत्री की पूजा, जानें क्या हैं महत्व..
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंडः
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।
अफगानिस्तानः
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।