Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र में गढ़चिरौली (Gadchiroli Encounter) से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस टीम को लीड करने वाले SP नीलोत्पल ने बताया कि बुधवार को मुठभेड़ में हमने 12 सशस्त्र माओवादियों को मार गिराया। सभी शवों की शिनाख्त कर ली गई है । इनमें टीपागढ़ दलम के 5 नक्सली और चांदगांव कासनसूर दलम के 7 माओवादी हैं।
एसपी नीलोत्पल ने आगे बताया कि उत्तर गढ़चिरौली के जितने भी आर्म्ड कैडर थे, 17 जुलाई 2024 को सभी का सफाया किया गया। उन्होंने दावा किया कि बुधवार के अभियान के बाद उत्तर गढ़चिरौली को नक्सल मुक्त कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 11 हथियार जब्त किए गए हैं, जिनमें 7 ऑटोमेटिक हथियार हैं. पुलिस टीम को 3 एके-47, 2 इन्सास, 1 कार्बाइन और 1 एसएलआर अन्य असलहे और बड़ी संख्या में गोला बारूद मिला है।
Read more :Dushyant Chautala ने किया कांग्रेस-BJP पर हमला, कहा- JJP पूरी ताकत से उतरेगी मैदान में”
गढ़चिरौली पुलिस को 51 लाख रुपये का नकद इनाम
इस मुठभेड़ के दौरान सी-60 के एक पीएसआई और एक जवान को गोली लगी। उन्हें नागौर ले जाया गया, जहां अब वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने, जिनके पास गृह विभाग भी है, सफल ऑपरेशन के लिए सी-60 कमांडो और गढ़चिरौली पुलिस को 51 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
Read more :Maharashtra सरकार का बड़ा ऐलान, ‘लाडला भाई योजना’ के तहत युवाओं को हर महीने मिलेगी आर्थिक सहायता
हेलिकॉप्टर से उतारे गए 200 कमांडो
वहीं खुफिया सूचना के बाद महाराष्ट्र पुलिस के 200 कमांडो को वंडोली जंगलों में भारी बारिश के बीच हेलिकॉप्टर से उतारा गया। इसके बाद करीब 2000 गोलियों की बारिश के बाद पीएलजीए के 12 नक्सली मारे गए। इसमें एक महिला माओवादी और चटगांव कमेटी की सदस्य सरिता पारसा भी शामिल हैं। यह मुठभेड़ नक्सली कैंप पर ही हुई थी ऐसे में यह बड़ी बात थी। यहां तक पहुंचने के लिए सुरक्षाबलों को पांच बाढ़ग्रस्त नाले पार करने पड़े।
Read more :Haryana सरकार की बड़ी घोषणा,अग्निवीरों को 10% आरक्षण और 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन
दो जवान भी घायल हो गए
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस और C-60 के जवानों के साथ नक्सलियों की घंटों तक मुठभेड़ चली. इस एनकाउंटर में जहां 12 नक्सली मारे गए, वहीं दो जवान भी घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया। मारे गए 12 नक्सलियो में एक की पहचान कमांडर लक्ष्मण आत्राम उर्फ विशाल के रूप में की गई है। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस टीम के लिए 51 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है।