Encounter in Kupwara:जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच एक मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने एलओसी पर भारतीय जवानों पर हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से विफल कर दिया।
वहीं मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया है जबकि भारतीय सेना के तीन जवान घायल हुए हैं। पाकिस्तानी BAT टीम में पाकिस्तानी सेना के कमांडो के अलावा अल-बदर, तहरीकुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के सदस्य भी शामिल होते हैं।
Read more :Bihar: राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई Sunil Singh की विधान परिषद सदस्यता रद्द, कहा-“आज का दिन काला दिन”
घुसपैठ का कर रहे थे प्रयास
वहीं मच्छल में सैन्य अभियान जारी है। इसके पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा था कि यह बैट एक्शन है या फिर घुसपैठ का प्रयास था। जानकारी के अनुसार शनिवार की तढके मच्छल सेक्टर में कुमकाड़ी अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों ने कुछ लोगों को चौकी की तरफ बढ़ते देखा। उन्होंने उसी समय उन्हें ललकारा और आत्मसमर्पण करने को कहा।
तीन घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही
सूत्रों के मुताबिक जवानों की ललकार सुनते ही हमला करने आए बैट दस्ते ने फायरिंग कर दी और वापस भागना शुरू कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। लगभग तीन घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही।बैट हमले को नाकाम बनाते हुए तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बैट का सदस्य भी मारा गया है, लेकिन उसका शव एलओसी पर ही पाकिस्तानी सेना की सीधी फायरिंग रेंज में पड़ा हुआ है।
Read more :Bihar में GRP जवान की बर्बरता; युवक को इस कदर पीटा की आंतें आयी बाहर, वीडियो वायरल
40 से 50 पाकिस्तानी आतंकवादियों का एक समूह पहाड़ो पर छुपे हुए हैं
सूत्रों के अनुसार, लगभग 40 से 50 पाकिस्तानी आतंकवादियों का एक समूह जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी जिलों के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है, जिसके कारण सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ने के लिए इन इलाकों में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है। सूत्रों ने बताया कि ये आतंकवादी, जो इस क्षेत्र में घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं, अत्यधिक प्रशिक्षित हैं और कुछ आधुनिक हथियारों से लैस हैं, जिनमें नाइट विजन उपकरणों से लैस अमेरिकी निर्मित एम4 कार्बाइन राइफलें भी शामिल हैं।