Encounter in Kulgam: दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले के चिन्नीगाम और मोदरगाम गांवों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आज सुबह से ही मुठभेड़ जारी थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली । जहां चिन्नीगाम में 6 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि, इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, मोदरगाम में हुई मुठभेड़ में सेना के 2 जवान भी बलिदान हो गया है।
वहीं मोदराम में भी मुठभेड़ में दूसरा आतंकवादी मारा गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है। दोनों मुठभेड़ में अब तक छह आतंकी मारे गए हैं। ड्रोने के जरिए सुरक्षाबल इन इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं। दो इलाकों में ये सर्च ऑपरेशन जारी है। राजौरी के मंजाकोटे में आर्मी कैंप के पास आतंकियों ने फायरिंग की है। आतंकियों की इस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हुआ है।
Rsad more :Jagannath रथ यात्रा आज से शुरू, कैसे हुई इस यात्रा की शुरुआत ,जानें सब कुछ…
हिजबुल मुजाहिदीन का डिवीजनल कमांडर फंसा
वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए सेना के जवान प्रभाकर जंजाल का अंतिम संस्कार 8 जुलाई को महाराष्ट्र के अकोला जिले में उनके गांव में किया जाएगा। शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आंतकी ढेर हुए थे। वहीं एनकाउंटर में दो जवान भी बलिदान हो गए।
चिन्नीगाम में जारी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का स्वयंभू डिवीजनल कमांडर फारूक अहमद बट फंसा हुआ है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कोई साजिश रच रहे थे। सुरक्षाबलों ने तुरंत घेराबंदी करके आने-जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए। इसके बाद ही जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चला दिया।
Rsad more :40 साल में पहली बार पीएम मोदी करेंगे ऑस्ट्रिया का दौरा, इन मुद्दे पर होगी चर्चा
6 आतंकवादी मारे गए..
अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक 6 आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में 6 शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गोलीबारी अब भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किये जा सके हैं।
Rsad more :आज का राशिफल: 07 July-2024 ,aaj-ka-rashifal- 07-07-2024
जारी है मुठभेड़
इस दौरान मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वी.के. बिरधी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कुछ शव (आतंकवादियों के) देखे गए हैं, लेकिन मुठभेड़ अभी समाप्त नहीं हुई है।
बिरधी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक नहीं बल्कि जिले के अंदरूनी इलाकों में है। इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियान जारी हैं और सुरक्षा बलों ने संबंधित इलाकों की कड़ी घेराबंदी की है।