रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
रायबरेली में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़, कार सवार बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को लगी गोली घायल तीनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई शारदा नहर के पास का है, जहां देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी तेज रफ्तार संदिग्ध कार आती हुई दिखाई पड़ी पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी और कार लेकर भागने लगे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी…
जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू कर किया लेकिन बदमाश लगातार पुलिस पर गोली चलाते रहे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दिया अपने आप को घिरता देख सभी बदमाश कार छोड़कर नहर के किनारे जंगल की तरफ भागे पुलिस में पीछा किया तो बदमाशों ने दोबारा फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी पकड़े गए तीनों बदमाशों की पहचान राघवेंद्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी गुलाब राय जनपद प्रतापगढ़, रवि यादव 29 वर्ष जनपद प्रतापगढ़ व रंजीत कुमार उम्र 33 वर्ष जनपद प्रयागराज के रूप में हुई यह सभी बदमाश एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी करते थे।
पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास…
रायबरेली पुलिस को इन बदमाशों की काफी दिनों से तलाश थी पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से एक मारुति कार, ₹24000 रूपए नगद, तीन तमंचे, तीन खोखा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। बता दे कि गोली लगने से घायल सभी बदमाशों को नजदीक की स्वास्थ्य ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला सरकार रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया।