YouTuber Elvish Yadav News : YouTuber एल्विश यादव को नोएडा की एक रेव पार्टी में सांपों के जहर की आपूर्ति के मामले में स्थानीय पुलिस ने रविवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। इतनी ही नहीं YouTuber Elvish Yadav के ऊपर एनडीपीएस एक्ट की गई धाराएं बढ़ाई गई हैं। इस दौरान पूछताछ में उसने अपने उपर लगे आरोपों को कबूल कर लिया है और साथ ही ये भी बताया कि पार्टी में शामिल आरोपियों के साथ वे पहले भी रेव पार्टियों में मिल चुका था। उस पर आरोप था कि वह पार्टियों में सांप और सांपों के जहर की सप्लाई करता था।
Read more : Telangana में गरजे PM मोदी,बोले”BRS और कांग्रेस के कुशासन को मिटा देगी भाजपा लहर”
एल्विश यादव ने कबूला अपना आरोप
वहीं एल्विश यादव ने कबूल किया कि नवंबर में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ उसका पहले से संपर्क था और उनसे जान-पहचान भी थी। बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश को 17 मार्च की शाम को गिरफ्तार किया है। कुछ महीने पहले उसे एक रेव पार्टी में देखा गया था, जहां वह अपने दोस्तों के साथ कथित रूप से दुर्लभ सांपों को गले में डालकर डांस-पार्टी कर रहा था। वहीं एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी में सांप का जहर मंगाने के मामले में वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 एनडीपीएस एक्ट नहीं लगाया है क्योंकि उन्हें मौके से कोई ड्रग्स नहीं मिले थे।
Read more : लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला!बदमाशों ने दिनदहाड़े पत्रकार को मारी गोली
पुलिस ने बरामद किया सांप का जहर
आपोक बता दें कि 3 नवंबर को पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 कोबरा समेत 9 सांपों को बचाया था। जांच से पता चला कि सभी 9 सांपों में वेनॉम ग्लैंड्स गायब थीं, जिसमें जहर होता है। पुलिस ने उनके पास से 20ml सांप का जहर भी बरामद किया था। एल्विश ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें “निराधार, फर्जी और 1 फीसदी भी सच नहीं” करार दिया था।
Read more : शराब के नशे में कांस्टेबल ने टीचर को मारी गोली, जानें क्या है पूरा मामला?
“मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है”
वहीं जब इस मामले ने तूल पकड़ी तो एल्विश यादव ने सफाई देते हुए इंस्टा पर एक वीडियो जारी किया था इस वीडियो में एल्विश ने कहा था, -“मैं सुबह उठा. मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं, वो अरेस्ट हो गए हैं, मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितनी भी चीजें चल रही हैं वो फेक हैं और मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है”।