Technology: Elon Musk अक्सर अपने यूजर्स को कुछ नया पेश करते रहते हैं, जिसके चलते वे सुर्खियों में बने रहते हैं। हान ही में अब Elon Musk ने अपने X पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी हैं कि वे जल्द ही यूजर्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करने वाले हैं। बता दे कि ये प्लान यूजर्स को काफी फायदेमंद साबित होंगे।
आपको बता दे कि अभी तक Elon Musk ने प्लान की कीमतों की किसी भी तरह केी जानकारी नहीं दी हैं। लेकिन एक बात जो सामने निकल कर आई हैं उससे यह पता चलता हैं कि एक प्लान तो यूजर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। जबकि दूसरे प्लान में यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर किसी ऐड को नहीं देखना पडे़गा। तो चलिए आज आपको इसकी जानकारी देते हैं।
Read more: अधेड़ की दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा
पोस्ट में दी यह जानाकारी
- Elon Musk ने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि वो दो नए प्लान पेश करने जा रहे हैं। पोस्ट में भले ही उन्होंने प्लान की कीमतें नहीं बताई, मगर एक बात साफ कर दी है कि इनमें से एक प्लान किफायती होगा, जबकि दूसरा प्लान मंहगा हो सकता है।
- Elon Musk ने अपने पोस्ट में कहा कि एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के दो नए स्तर जल्द ही लॉन्च होंगे। एक तो सभी सुविधाओं के साथ कम लागत, लेकिन विज्ञापनों के साथ आएगा और दूसरा अधिक महंगा, लेकिन इसमें कोई विज्ञापन नहीं होंगें।
Musk ने यह भी दी जानकारी
- हाल ही में मस्क ने यह भी बताया था कि प्लेटफॉर्म से बॉट अकाउंट को हटाने के लिए कंपनी एर नए Not-a-bot प्लान की टेस्टिंग कर रही है।
- बता दें कि इस प्लान को मस्क के अपने प्लेटफॉर्म पर बॉट्स की समस्या से निपटने को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
- सबसे अच्छी बात ये है कि कंपनी ने अपने इस प्लान की कीमत बहुत कम रखी है। इस प्लान को केवल 1 डॉलर यानी लगभग 82 रुपये में लिया जा सकता है, जिसकी वैलिडिटी एक साल की होगी।
- अब देखना है कि कंपनी इन दो नए प्लान्स को कब तक शुरू करती है।