Elon Musk X New Feature: एलन मस्क (Elon Musk) और उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) अक्सर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं. चाहे वह एलन मस्क का कोई विवादित बयान हो या फिर एक्स पर किए जाने वाले नए फीचर की टेस्टिंग, दोनों ही चीजों में लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है. हाल ही में, एक्स एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसका नाम ‘Downvote’ है.
Read More: PM मोदी के रुस दौरे से America को लगी मिर्ची,NSA अजीत डोभाल ने सुनाई खरी-खरी
Downvote फीचर: रिप्लाई रैंकिंग का नया तरीका

बताते चले कि एक्स इस फीचर में, रिप्लाई को रैंक करने के तरीके एक्सपेरिमेंट कर रहा है जिसे डाउनवोट यानी डिस्लाइक की तरह दिखाया जाएगा. एक एक्स यूजर ने इस फीचर को लेकर एक पोस्ट किया और इस बटन के बारे में जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि यह सुविधा पहले आईओएस ऐप पर उपलब्ध हो सकती है. यह भी बताया जा रहा है कि डाउनवोटिंग का यह फीचर सिर्फ रिप्लाई बेस्ड होने वाला है, यानि कि यह सिर्फ रिप्लाई पर लागू होगा, पोस्ट पर नहीं.
लंबे समय से चल रही थी चर्चा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक्स के इस फीचर को लेकर काफी समय से चर्चा थी, जिसके बाद फाइनली अब इस नये फीचर को लाया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस फीचर को ‘dislike’ के नाम से जाना जाएगा. हालांकि, यह फीचर Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर देखे जाने वाले डाउनवोट आइकन जैसा नहीं होगा.
Read More: अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर BJP पर भड़के Sanjay Singh,कहा-‘वजन में साढ़े 8 किलो गिरावट आई’
TechCrunch की रिपोर्ट
TechCrunch ने हाल ही में एक्स के ‘लाइक’ बटन के पास Broken Heart आइकन को रिपोर्ट किया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स के आईओएस एप के बीटा वर्जन पर डिसलाइक बटन का कोड देखा गया है। इस फीचर की चर्चा उस दौरान भी हुई थी जब 2021 में एलन मस्क एक्स के मालिक बने थे.
फीचर का महत्व और अपेक्षाएं

यह नया फीचर एक्स पर उपयोगकर्ताओं को उनके रिप्लाई पर अधिक नियंत्रण और रैंकिंग में सुधार प्रदान कर सकता है. उपयोगकर्ता न केवल पसंदीदा रिप्लाई को लाइक कर सकेंगे, बल्कि अनचाहे रिप्लाई को डाउनवोट भी कर सकेंगे, जिससे प्लेटफॉर्म पर संवाद की गुणवत्ता को बढ़ावा मिल सकता है. इस फीचर के आने से उपयोगकर्ताओं के बीच उत्सुकता बढ़ी है, और वे इसके वास्तविक कार्यान्वयन और प्रभाव को देखने के लिए उत्सुक हैं.
एलन मस्क के नेतृत्व में नए फीचर्स की टेस्टिंग

आपको बता दे कि एलन मस्क (Elon Musk) को एक्स हमेशा से नवाचारों और नए फीचर्स की टेस्टिंग के लिए जाना जाता है. यह नया फीचर भी उपयोगकर्ताओं को एक नया अनुभव प्रदान करने का एक और प्रयास है. आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फीचर एक्स के उपयोगकर्ताओं द्वारा कैसे स्वीकार किया जाता है और यह प्लेटफॉर्म की संवाद प्रणाली में क्या बदलाव लाता है.
Read More: ऑनलाइन न्यूड वीडियो चैट का बड़ा खुलासा,महिला की शिकायत पर पुलिस ने की गिरफ्तारी