10 IPS officers transferred : योगी सरकार ने एक बार फिर से कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। तो वहीं इस तबादले में दुर्गेश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया है। राजेश कुमार सिंह डीसीपी कानपुर, श्याम नारायण सिंह एसपी एटा, गौरव बंसवाल डीसीपी वाराणसी, केशव चंद्र गोस्वामी एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, ओमवीर सिंह डीसीपी लखनऊ बनाए गए हैं।
वहीं शनिवार को शामली, गाजीपुर, हरदोई, बिजनौर , एटा समेत कई जिलों में कप्तान बदले गए हैं। ट्रांसफर में अभिषेक एसपी बिजनौर, नीरज कुमार जादौन एसपी हरदोई इराज राजा एसपी गाज़ीपुर, रामसेवक गौतम एसपी शामली बनाया गया है।
Read more :ऑनलाइन न्यूड वीडियो चैट का बड़ा खुलासा,महिला की शिकायत पर पुलिस ने की गिरफ्तारी
10 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
10 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। इसमें हरदोई, बिजनौर, गाजीपुर समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं। वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी पश्चिमी की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. दुर्गेश कुमार का तबादला कर दिया गया है। जबकि गाजीपुर एसपी रहे डॉ. ओमवीर सिंह को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
Read more :बाढ़ का कहर! रानीगंज बंधा कटने से Lakhimpur kheri बढ़ी मुश्किलें, 150 गांव प्रभावित, राहत कार्य जारी
इन जिलों के SP बदले
गौरव बंशवाल को पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी और अभिषेक को पुलिस अधीक्षक बिजनौर बनाया गया है। नीरज कुमार जादौन को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है। ईराज राजा को गाजीपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।राम सेवक गौतम को शामली का पुलिस अधीक्षक और केशव चन्द गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। डॉ ओमवीर सिंह को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया है। वहीं डॉक्टर दुर्गेश कुमार को पुलिस अधीक्षक जालौन बनाया गया है।अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।