Sajid Tarar: भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव की गूंज धीरे-धीरे अब दुनिया के बाकी देशों में भी सुनाई दे रही है.देश में चौथे चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं और अब पांचवे चरण के मतदान की तैयारी है.इस बीच दुनिया के कई देशों की नजर भारत में हो रहे आम चुनाव पर टिकी हुई है.बीते 10 सालों में पीएम मोदी के शासनकाल में भारत ने आर्थिक क्षेत्र में अच्छी प्रगति की ही पीएम मोदी का लक्ष्य है 2047 में भारत जब अपनी आजादी का 100वां वर्ष मना रहा होगा उस समय भारत एक विकसित देश बन चुकेगा.शायद यही वजह है कि,दुनिया की नजरें अब भारत में हो रहे आम चुनाव पर आ टिकी है।
Read More: ‘राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को छोड़कर भागने वाले’गिरीराज सिंह ने कांग्रेस पर किया वार
पाकिस्तानी अमेरिकी उद्योगपति ने की PM मोदी की तारीफ
दरअसल,पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मजबूत नेता बताया है और कहा है कि,उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है.साजिद तरार ने पीएम मोदी को भारत की तरक्की के लिए जरूरी बताया है और कहा कि,नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे.उन्होंने कहा,मोदी ने केवल भारत बल्कि दुनिया के लिए भी अच्छे हैं.हर जगह यही कहा जा रहा है नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी-साजिद तरार
आपको बता दें कि,1990 के दशक में साजिद तरार पाकिस्तान से आकर अमेरिका में बस गए थे जहां उन्होंने बड़े स्तर पर उद्योगों की स्थापना की.साजिद तरार के पाकिस्तान की सत्ता में बैठे लोगों से अच्छे संपर्क हैं.एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में साजिद तरार ने कहा,मोदी एक जन्मजात नेता हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए विपरीत परिस्थितियों में अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया.उन्होंने कहा,मैं उम्मीद करता हूं पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ बातचीत कर व्यापार शुरु करेंगे क्योंकि शांतिपूर्ण पाकिस्तान भारत के लिए भी अच्छा है.साजिद तरार ने एक सवाल के जवाब में बताया…भारत एक युवा देश है उसे अपनी युवाओं की अधिक जनसंख्या होने का फायदा मिल रहा है।
PoK में बिगड़ते हालातों पर जताई चिंता
हाल के दिनों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में महंगाई और जरूरी मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण बिगड़ते हालातों पर साजिद तरार ने कहा,पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकटों से गुजर रहा है जिसके कारण पीओके में इन दिनों अशांति पैदा हो गई है.पीओके के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर राहत पैकेज के सवाल पर उन्होंने कहा,पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इसके लिए पैसे कहां से लाएंगे पाकिस्तान के हालात भी इन दिनों पीओके जैसे ही हैं।
Read More: कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,दहशत के बीच परिसर खाली कराए गए