Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) की वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलट की गिनती की गई, इसके बाद ईवीएम के वोट गिने जा है. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 के मुकाबले लगभग चार प्रतिशत अधिक है. मतदान में इस वृद्धि से राजनीतिक पार्टियों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है. आज यह साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी में से कौन सी सरकार बनेगी.
संजय राउत ने गंभीर सवाल खड़े किए
20 नवंबर को मतदान के लिए कुल 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कोल्हापुर में सबसे ज्यादा मतदान हुआ, जबकि मुंबई सिटी में सबसे कम मतदान हुआ. महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस चुनाव में कुल 4136 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा, जिनमें से 2,086 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने चुनाव नतीजों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि नतीजे जनता के फैसले को नहीं दर्शाते और इसमें गड़बड़ी की संभावना है.
“जनता का फैसला नहीं, गड़बड़ी की बू”
बताते चले कि, संजय राउत (Sanjay Raut) ने आरोप लगाया कि चुनाव नतीजे गड़बड़ी का परिणाम हैं. उन्होंने कहा, “महायुति को 120 से ज्यादा सीटें कैसे मिल रही हैं, यह समझ से परे है.” उनके मुताबिक, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) को 75 सीटें भी नहीं मिलना हैरान करने वाला है. संजय राउत ने दावा किया कि *”यह जनता का फैसला नहीं है, बल्कि कुछ और है.”
“नोटों की मशीन और सीटों की चोरी”
संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि हर निर्वाचन क्षेत्र में “नोटों की मशीन” लगाई गई थी और यह जनता का मूड नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की 4-5 सीटों को “चोरी” किया गया. उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का समर्थन मिलने का दावा करते हुए कहा कि “राज्य की जनता बेईमान नहीं है, लेकिन चुनाव में सबसे बड़ी बेईमानी यहां हुई है.”संजय राउत ने हाल ही में गौतम अडानी के खिलाफ निकले वारंट का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले से ध्यान हटाने के लिए यह पूरा चुनावी खेल खेला गया है. उन्होंने आरोप लगाया, “मुंबई को अडानी के हाथों में देने की साजिश हो रही है, और यह महाराष्ट्र की जनता के अधिकारों का हनन है.”
महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी
आपको बता दे कि, वर्तमान मतगणना के अनुसार, सत्तारूढ़ महायुति (BJP, Shiv Sena and NC) 215 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-शरद पवार) 61 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. दोनों गठबंधनों के बीच मुख्य मुकाबला जारी है. इस बार 288 विधानसभा सीटों पर 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,086 निर्दलीय उम्मीदवार है. इन चुनावों में 150 से ज्यादा बागी उम्मीदवार भी शामिल हैं, जो अपनी ही पार्टियों के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ रहे हैं.
“नतीजों पर सबकी नजर”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly election) के नतीजों को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. मतगणना से यह स्पष्ट होगा कि राज्य की सत्ता पर किस गठबंधन का कब्जा होगा. हालांकि, संजय राउत के बयान ने नतीजों को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है, जो आने वाले दिनों में राजनीति का अहम मुद्दा बन सकता है.