Chhattisgarh Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत तक होने है। चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। सभी राजनीतिक दल वैसे-वैसे चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। इसके साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार 24 अगस्त को प्रदेश के दौरे पर आ रहे है। इस मौके पर होने वाली बैठक में राजीव कुमार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आयोग के निर्देशों पर बात करेंगे।
चुनाव आयोग ने की बैठक
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बीते दिनों आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ के एसपी और डीएम की बैठक की है। नवा रायपुर के होटल मेफेयर रिसॉर्ट में ये बैठक सुबह से शुरू हो गई है, यहां वे जिलेवार चुनावी तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कई जिलों के कलेक्टर और पुलिस कप्तानों को जमकर फटकार लगाई है। चुनाव आयोग ने अधिकारियों से कहा कि अगर आप कार्रवाई करने में असमर्थ हैं तो बता दीजिए हम वहां कार्रवाई करने वाली अधिकारियों को बैठाएंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव से पहले इनकी ढीली ढाली कार्रवाई के चलते फटकार लगाई।
आयोग ने मतदान संबंधित ली जानकारी
बैठक में चुनाव आयोग न जिला एसपी और डीएम से उनके जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में की समीक्षा बैठक की। और आयोग ने विस्तारपूर्वक जानकारी ली जाएगी। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य, मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा, ईवीएम वीवीपेट की उपलब्धता, प्रशिक्षण व अन्य तैयारियों की समीक्षा होगी। प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी।
Read more: निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की हुई मौत…
निर्वाचन आयोग ने लगाई डीएम व एसपी को फटकार
भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग के लिए राज्य में शराब, ड्रग्स, नगदी और फ्रीबीज के परिवहन पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया की चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता के लागू होने का इंतजार न करते हुए ऐसे मामलों में तत्परता से कार्यवाही करें। चुनाव आयोग ने राजनांदगांव डीएम डोमन सिंह और पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा को जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई है। दोनो ही अधिकारी जिले की कार्रवाई के नाम पर उपलब्धि बता पाने में नाकाम रहे।
read more: गुमशुदा किशोर को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल किया बरामद
बैठक में मौजूद
गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने एनफोर्समेट एजेंसियों की बैठक ली। जिसमें छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही एनफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। आयोग की इस बैठक में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रिजर्व बैंक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, पुलिस, आयकर, आबकारी, वन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीजीएसटी, एसजीएसटी, डाक विभाग, उड्डयन विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, डीआरआई, परिवहन विभाग, भारतीय रेलवे, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन अथॉरिटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।