Loksabha Election 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सियासी घमासान तेज हैं. इसी के तहत विपक्षी दल लगातार केंद्र व मोदी सरकार पर महगांई और बेरोजगारी जैसे मुद्दो को लेकर हमला कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी सांसद और आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर फाफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, “बेरोजगारी तो वो लोग बढ़ा रहे हैं जो बच्चे पैदा किए जा रहे हैं.” अब इस मामले पर चुनाव आयोग ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्रवाई का आदेश दिया है।
Read more : इस बार घर पर ट्राई करें पुदीना Aloo करी, 5 मिनट में बनकर होगी तैयार..
आखिर दिनेश लाल यादव ने क्या कहा?
वीडियो में भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कहा कि, “जो लोग ये कहते हैं कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है वो बताइए कि रोजगार इतना है और इतने के बाद जो तुम जनसंख्या बढ़ा रहे हो. वो बेरोजगारी बढ़ रही है. उसको रोकने का प्रयास तो मोदी जी कर रहे हैं सरकार कर रही है और जब वो नियम लेकर आना चाहती है कि आप कम बच्चे पैदा करो..दो ही बच्चे पैदा करो. तुम कह रहे हो तुम खुद बेरोजगार हो और 8 और बेरोजगार पैदा कर दे रहे हो. तुमसे खुद अपना पेट पल नहीं रहा है. तुम कह रहे हो कि हम बेराजगार हैं, तो आप बेरोजगार हो तो एक बार भी सोच रहे हो कि 8 बेरोज़गार और क्यों पैदा कर रहे हो.
Read more : Iran के चंगुल से निकलकर भारत वापस लौटी एन टेस जोसेफ, विदेश मंत्री बोले-“मोदी की गारंटी”
अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग में की शिकायत
अमिताभ ठाकुर ने शिकायत में कहा था कि –“निरहुआ द्वारा इंटरव्यू में की गई कतिपय टिप्पणियों पर राजनीतिक विवाद शुरू होने पर उन्होंने इसे एआई से बनाया फेक वीडियो बात कर चुनाव आयोग को शिकायत की, जिसके आधार पर अन्य लोगों ने भी इस वीडियो को प्रसारित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.
Read more : ED के दावों पर भड़कीं आतिशी,कहा- “Kejriwal की हत्या कराने की साजिश”
कांग्रेस ने भी लिए मंजे
बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव के बेरोजगारी वाले बयान पर कांग्रेस नेता एस श्रीनिवास ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा, ‘मोदी जी-योगी जी ने एक भी बच्चा पैदा नही किया ताकि देश में बेरोजगारी न बढ़े’, उन्होंने कहा, क्या सच में मोदी-योगी ने इसलिए बच्चे पैदा नही किए?