Loksabha Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है.ऐसे में आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहा है.चुनाव आयोग ने मोदी सरकार द्वारा लोगों को व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे विकसित भारत के मैसेज को रोकने के लिए सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय को आदेश दिया है.आयोग ने कहा कि,देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो गई है ऐसे में इस तरह के मैसेज को नहीं भेजा जा सकता।
कांग्रेस की केरल इकाई ने मेटा से की शिकायत
दरअसल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विकसित भारत संपर्क से लोगों को व्हाटसएप पर मैसेज भेजे जा रहे हैं.इस मैसेज के जरिए लोगों से केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर फीडबैक और सुझाव मांगे जा रहे हैं.कांग्रेस की केरल इकाई ने इसको लेकर मेटा से भी शिकायत की है.कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सरकारी डेटाबेस और व्हाटसएप का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
मैसेज में मोदी सरकार के कामकाज का जिक्र
आपको बता दें कि,केंद्र सरकार द्वारा लोगों के मोबाइल पर जो मैसेज भेजा जा रहा है उसमें प्रधानमंत्री के लेटर के साथ कहा गया है कि,नमस्ते ये पत्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई वाली भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा भेजा गया है.पिछले 10 वर्षों में भारत सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देश के 140 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को मिला है एवं भविष्य में भी मिलता रहेगा.विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ और सुझाव बहुत आवश्यक है.अत: आपसे अनुरोध है कि,योजनाओं को लेकर अपने विचार अवश्य लिखें।
read more: NDA से गया सीट पर चुनावी हुंकार भरेंगे जीतन राम मांझी,पार्टी ने किया बड़ा ऐलान
परिवारजन नाम लिखा पत्र भी भेजा जा रहा
व्हाटसएप मैसेज में पीएम मोदी का परिवारजन नाम लिखा पत्र भी भेजा रहा है,पत्र में प्रधानमंत्री कहते हैं कि,आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है.मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है।
प्रधानमंत्री ने पत्र के आखिर में कहा कि,विकसित भारत के निर्माण में जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है,उसको पूरा करने के लिए मुझे आपके विचारों,सुझावों,साथ और सहयोग की जरूरत है.मुझे विश्वास है कि,आपका आशीर्वाद और समर्थन हमें निरंतर मिलता रहेगा,उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके, बिना रुके लगातार जारी रहेंगे, यह मोदी की गारंटी है।
मंत्रालय से मांगी अनुपालन रिपोर्ट
वहीं चुनाव आयोग की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के मैसेज को रोकने के लिए भेजे गए आदेश पर मंत्रालय ने आयोग को सूचित किया था कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र के साथ मैसेज 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे.चुनाव आयोग ने इस मामले पर मंत्रालय से एक अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है।
read more: Vivo ने भारत में लॉन्च किया एक नया स्मार्टफोन,देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स..