Election Commission : देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं.लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने 16 मार्च को की थी.इसको देखते हुए देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है.आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद देश में आवाजाही के भी कई नियमों में बदलाव हो गए हैं.लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस, इनकम टैक्स विभाग, रेलवे से लेकर एयरपोर्ट तक सारी एजेंसियां खास सर्तक रहेंगी ताकि कहीं कोई उनके आसपास या नाक के नीचे से भारी नगदी या शराब जैसी चीजें तो नहीं निकल रही,जिनसे वोटरों की सोच पर असर डाला जा सके.अगर ऐसा कुछ पता लगता है तो चुनाव आयोग उस रकम को कब्जे में ले लेता है और बाद में सरकारी खजाने में जमा कर दिया जाता है….हालांकि इसमें भी आम नागरिकों के लिए कुछ नियम अलग हैं।
Read more : बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे का हुआ ऐलान,RJD को 26 और कांग्रेस को मिली 9 सीट
पुलिस ने जब्त किए 69,400 रुपये
इस सप्ताह की शुरुआत में ही तमिलनाडु पुलिस द्वारा कुछ पर्यटकों से 69,400 रुपये जब्त किए गए हैं.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.हालांकि तमिलनाडु पुलिस ने जांच के बाद पैसे संबंधित कपल्स को लौटा दिए थे लेकिन इस बीच ये बात उठी कि राजनैतिक पार्टियों पर तो पाबंदी है लेकिन चुनाव के दौरान आम लोग क्या करते हैं.उन्हें पैसे या कीमती गहनों का लेनदेन करते हुए कितना सतर्क रहने की जरूरत है?
Read more : माफिया का अंत!’बाबा की कृपा है ये भगवान का न्याय’ मुख्तार की मौत पर बोली दिवगंत कृष्णानंद राय की पत्नी
ऐसी है EC की तैयारी
मतदान से पहले चुनाव आयोग ने पुलिस, रेलवे, एयरपोर्ट, आयकर विभाग और अन्य एजेंजियों को नकदी, शराब, आभूषण, ड्रग्स, उपहार आदि ले जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश जारी किया है.ऐसा हो सकता है कि,इन्हें मतदान को प्रभावित करने के लिए वितरित किया जाए इसके लिए स्टेटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वाड के साथ पर्यवेक्षकों को भी नियुक्त किया गया है.फ्लाइंग स्क्वाड में प्रमुख के रूप में 1 वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट, 1 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 1 वीडियोग्राफर और 3-4 सशस्त्र पुलिस कर्मी शामिल होंगे।
Read more : CBI कोर्ट का फैसला,राजू पाल हत्याकांड में 7 आरोपियों को उम्रकैद की सजा
चुनाव आयोग कराएगी ये सब मुहैया
चुनाव आयोग के अनुसार चेकिंग करने वाली सभी टीमों को 1 गाड़ी,1 मोबाइल फोन, 1 वीडियो कैमरा और नकदी या सामान जब्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं.वहीं सर्विलांस टीम सड़कों पर चेकपोस्ट लगाएंगी और दीम द्वारा पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।