Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीतकर सांसद बनीं कंगना रनौत के साथ गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना हो गई.चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को एक महिला सीआईएसएफ कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया.कंगना के साथ हुई इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.कंगना रनौत काफी गुस्से में दिखीं और एक वीडियो में उन्हें कुछ कहते हुए देखा जा सकता है।
Read More:हार के बाद UP में सियासी भूचाल की अटकलें तेज,इन केंद्रीय मंत्रियों की हार से BJP का बड़ा नुकसान
कंगना रनौत के साथ एयरपोर्ट पर मारपीट
कंगना रनौत के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद रहा उनका स्टाफ भी काफी गहमागहमी में सीआईएसेफ और एयरपोर्ट अधिकारियों से नाराजगी दर्ज कराता दिखा.दरअसल ये पूरी घटना तब हुई जब कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थीं.कंगना रनौत UK707 फ्लाइट से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थीं और सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वो बोर्डिंग के लिए जा रही थीं तभी सीआईएसएफ यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट में मौजूद महिला जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस दौरान वहां बवाल मचता भी दिखाई दिया. कंगना रनौत का आरोप है कि,उन्हें सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है. कंगना की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है।
Read More:प्रियंका गांधी का सपा को आभार,साथी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौंसला..बोलीं-मिलकर लड़ी ऐतिहासिक लड़ाई
महिला जवान ने जड़ा थप्पड़
कंगना को थप्पड़ मारने वाली आरोपी महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर का कहना है कि,कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान पंजाब की महिलाओं के बारे में एक गलत बयान दिया था कि,पंजाब की महिलाएं पैसे के लिए किसानों के आंदोलन में भाग लेती हैं.इस कारण उनसे वो नाराज थीं.एयरपोर्ट पर हुई इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि,एक तरफ कंगना रनौत दिख रही हैं वहीं दूसरी तरफ महिला सुरक्षाकर्मी चिल्ला-चिल्लाकर लोगों से कह रही है कि उसकी मां किसान आंदोलन में बैठी थीं।
Read More:चुनाव समाप्त होते ही CM योगी का एक्शन फॉर्म,समीक्षा बैठक में रिक्त पदों को भरने का दिया निर्देश
कंगना ने पूरे मामले की दी जानकारी
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के साथ हुई इस घटना के बाद कंगना रनौत ने एक वीडिया जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि,मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं.सबसे पहले मैं उन्हें बता दूं मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं….चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई वो सुरक्षा जांच के दौरान हुई.जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई दूसरे केबिन में बैठी महिला जो CISF सुरक्षा कर्मचारी थी….उसने मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देने लगी. जब मैंने उससे पूछा कि,उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वो किसानों के विरोध का समर्थन करती है.मैं सुरक्षित हूं लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है।