वर्ल्ड कप 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 5 मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पहली बार है जब लखनऊ में वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इकाना स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
आपको बता दें लखनऊ में होने वाले विश्वकप के पांच मैचों को देखते हुए अगले माह की शुरुआत में ही इकाना स्टेडियम का बी-ग्राउंड भी अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस हो जाएगा,यही नहीं यह मैदान भी दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगा, इसके साथ ही इकाना स्पोर्ट्स सिटी देश में पहली ऐसी जगह होगी जहां दो फ्लड लाइट वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम होंगे इस पर काम शुरू किया गया है,
इकाना स्टेडियम को अक्टूबर में शरू हो रहे विश्वकप में भारत- इंग्लैंड समेत पांच मैचों की मेजबानी मिली है, इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान के अलावा अन्य देशों की टीम खेलने आएंगी,इसके लिए पिछले माह ही फ्लडलाइट लगाने वाली कंपनी ने इस दिशा में काम शरू कर दिया था..
जाने क्या-क्या होगी इकाना की तैयारी
इकाना स्पोर्ट्ज सिटी के बी-ग्राउंड के दो तरफ दर्शकदीर्घा बनाने की तैयारी चल रही है,इसके तहत यहां पांच हज़ार प्रशंसक एक साथ मैच का लुफ्त उठा सकेंगे,दर्शकदीर्घा में मुख्य स्टेडियम की तरह रंगीन कुर्सियां लगेंगी, दरअसल नवंबर से जनवरी के बीच इकाना स्टेडियम को 37 घरेलू महिला क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी सौंपी गई है, लखनऊ में सीनियर महिला इंटरजोनल टी-20 और महिला अंडर-23 वनडे क्रिकेट ट्रॉफी के आयोजन होंगे,सीनियर महिला इंटरजोनल का फाइनल भी इकाना में ही खेला जाएगा, ऐसे में भी ग्राउंड को सिर्फ विकल्प के रूप में ही नहीं बल्कि यहां घरेलू मैच कराने की तैयारी है, यही वजह है कि इस मैदान को चारों तरफ अंतरराष्ट्रीय स्तर की फ्लड लाइटें लगाई जाएंगी,
लखनऊ को अगस्त में एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड की सौगात मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाओं और शानदार आउटफील्ड के लिए चर्चित अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम के बी ग्राउंड को बड़े मैचों के आयोजन के उद्देश्य से विकसित किया जाएगा इकाना स्पोर्ट्ज सिटी प्रबंधन दूसरे ग्राउंड में चार फ्लैट लाइट लगाने की तैयारी कर रहा है स्टेडियम की तरह यह भी दर्शक दीर्घा बनाई जाएगी यह सभी कार्य जुलाई माह में पूरे हो जाएंगे,
Read More: नवावो के शहर लखनऊ में खेला जाएंगा विश्वकप 2023, जानें मैच का शेड्यूल…
फ्लड लाइटे की क्षमता की बात करें तो यहां पिच पर 18,00 लक्स,से 30 गज के लिए 1,500 और आउटफील्ड पर कुल 1,300 लक्स रोशनी होगी.. इकाना स्पोर्ट्ज सिटी के मुख ग्राउंड में जहां 9 अंतरराष्ट्रीय स्तर पिचें हैं, बी- राउंड में 16 पिचें हैं, पिचों की स्थिति ऐसी है,किसी पर भी मैच का आयोजन किया जा सकता है,बी-ग्राउंड के लिए अलग से विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम और मीडिया सेंटर पहले ही बनाया जा चुका है,इन सुविधाओं के बाद इकाना देश का पहला स्टेडियम होगा जहां दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्राउंड होंगे..