Terrorist Attack on Pilgrims: जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर रविवार को आतंकी हमला का शिकार हो गई. इस आतंकी हमले में कुल 10 लोगों की मौत हुई है जबकि खई लोग घायल है,जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आतंकियों ने शिव खोड़ी से लौट रही बस को अपना निशाना बनाया और 40 से 50 राउंड फायरिंगं की,जिसमें से एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी. बस ड्राइवर को गोली लगने की वजह से बस गहरी खाई में जा गिरी.
Read More: नहीं बख्शे जाएंगे J&K आतंकी हमले के दोषी, Amit Shah ने LG मनोज सिन्हा से की फोन पर बात
शहीद हुए तीर्थयात्रियों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
बताते चले कि उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी जिससे बस संतुलन खो बैठी और खाई में जा गिरी. इस हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को एलजी मनोज सिन्हा ने मुआवजे देने का ऐलान किया है. हमले में शहीद हुए तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मंजूर की गई है. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि भी मंजूर की गई है. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन ने सभी जरूरी सहायता मुहैया कराने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया है. घटनास्थल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ का एक संयुक्त सुरक्षा बल अस्थायी मुख्यालय स्थापित किया गया है और रियासी आतंकी हमले के अपराधियों को बेअसर करने के लिए अभियान जारी है.
गोंडा जिले के रहने वाले 8 लोग घायल
आपको बता दे कि गोंडा जिले के रहने वाले 8 लोग बीते 4 जून को गोंडा रेलवे स्टेशन से जम्मू कश्मीर में मां वैष्णो देवी का दर्शन करने गए थे. कल देर शाम मां वैष्णो देवी का दर्शन करके बस से सभी लोग वापस लौट रहे थे. वापस आते समय शिव खेड़ी के पास आतंकवादियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके आतंकी हमला कर दिया जिसमें गोंडा जिले के रहने वाले 8 लोग घायल है. जिनका जम्मू कश्मीर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
Read More: अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न, धनश्री वर्मा संग वायरल हुई फोटोज
एक ही परिवार के कई लोग घायल
अगर घायलों की बात करें तो गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगवा बाजार के रहने वाले राजेश गुप्ता, पत्नी बिट्टन देवी, छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारीपुर सोहिल के रहने वाले देवी प्रसाद गुप्ता,पत्नी नीलम गुप्ता, बेटी पलक गुप्ता, बेटा प्रिंस गुप्ता और जवाहर नगर कानपुर का रहने वाला साला दिनेश गुप्ता साथ ही मनकापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दोस्त दीपक कुमार राय घायल है. फिलहाल सभी घायलों की स्थिति सामान्य है और दोस्त दीपक कुमार राय अभी भी गायब है उसका पता नहीं चल सका है.
परिजनों ने क्या कहा ?
वहीं जब मझगवां बाजार के रहने वाले राजेश कुमार गुप्ता के घर पहुंच कर परिजनों से बात की गई तो परिजनों ने बताया कि सुबह हमें इस बात की जानकारी हुई है तब हम लोगों ने अपने पापा के फोन करके जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हम लोग दर्शन करके लौट रहे थे। जहां शिव खेड़ी के पास आतंकवादियों ने हमला कर दिया.
हम लोग हमले में घायल हुए हैं. हम लोगों का इलाज चल रहा है. हम लोगों को काफी चोटें आई है,लेकिन खतरे से बाहर हैं हम लोग. मेरे मम्मी पापा, मेरे मामा अपनी पत्नी बच्चों के साथ अपने साले और दोस्त के साथ दर्शन करने के लिए गए हुए थे. जहां पर यह लोग घायल हो गए हैं. हम लोग अपने परिजनों के पास अभी ट्रेन के माध्यम से शाम को वहां पर जा रहे हैं. गोंडा जिला प्रशासन की तरफ से फोन करके भी हम लोगों को जनाकारी दी गई है.
Read More: Cabinet Meeting से पहले CM योगी ने अमित शाह से की मुलाकात,यूपी में आगे की रणनीति पर की चर्चा