PM Modi in Kashmir:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धारा 370 हटने के बाद पहली बार आज कश्मीर पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.आर्टिकल 370 के बाद पीएम मोदी का कश्मीर का दौरा आज काफी खास रहा जहां उनका लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया.पीएम मोदी के कश्मीर का ये दौरा काफी चर्चा में रहा क्योंकि पीएम मोदी के दौरे से पहले उनकी रैली में शामिल न होने को लेकर कुछ इंटरनेशमल नंबरों से कश्मीर के स्थानीय लोगों को कॉल पर धमकी दी गई जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
Read More:सरकार आने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा Rahul Gandhi ने युवाओं से किया दावा
कश्मीर में पीएम मोदी को देखने का लोगों में अलग ही जोश देखने को मिला,पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.जिसके बाद पीएम मोदी ने श्रीनगर के बख्शी तालाब में एक जनसभा को संबोधित भी किया और स्टेडियम में विकसित भारत के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की.जहां वो जब नाजिम नाम के लाभार्थी से बात कर रहे थे तो नाजिम ने अपने दिल की इच्छा जाहिर करते हुए उनके साथ एक सेल्फी लेने की बात कही. इस पर पीएम मोदी ने नौजवान को निराश न करते हुए उसकी इच्छा को पूरा करते हुए सेल्फी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर दिया.जो देश में एक चर्चा का विषय बन गया.पीएम मोदी ने नाजिम के साथ की सेल्फी को पोस्ट करते हुए लिखा,मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी.मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हुआ.सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई.उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।
Read More:‘आपके नेता को आपकी सहानुभूति की जरूरत’Dhananjay Singh की सजा पर पत्नी की भावुक अपील..
नाजिम और पीएम मोदी ने की बातचीत
पीएम मोदी आज श्रीनगर के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होने बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत के लाभार्थी नाजिम से बातचीत की.इस बातचीत के दौरान नाजिम ने बताया कि,मैं मधुमक्खी के छत्तों से शहद निकालने का काम करता हूं. मेरा 5 हजार किलो शहद बिका है.मैंने सोचा इसका फायदा मैं सिर्फ अकेले नहीं उठाऊंगा,मैं अपने साथ अन्य युवाओं को भी जोड़ूंगा.धीरे-धीरे मेरे साथ लगभग 100 लोग जुड़ गए.2023 में हमें एफपीओ मिला और इसके बाद कोई चिंता ही नहीं है.देश के साथ हम भी आगे बढ़े हैं।
Read More:चुनाव से पहले BJP का Agra में अनुसूचित वर्ग के लिए महासम्मेलन,CM योगी ने बदला मेट्रो स्टेशन का नाम
नाजिम ने तय किया 2 बॉक्स से 200 बॉक्स तक का सफर
पुलवामा के रहने वाले नाजिम नशीर मधुमक्खी पालन का काम करते हैं.जिसको लेकर पीएम मोदी से बातचीत के दौरान नाजिम ने बताया कि,शुरुआत में वो बोतल में भरकर शहद बेचा करते थे लेकिन आज वो वेबसाइट की मदद से भी शहद बेच रहे हैं.नाजिम ने पीएम मोदी को शहद की बढ़ती डिमांड को लेकर कहा कि,कश्मीर में शहद की काफी डिमांड है.जिसके कारण आज उसकी कीमत 1000 रुपए किलो तक पहुंच गई है.आगे उन्होने पीएम मोदी को बताया उनके घर वाले चाहते थे कि वो डॉक्टर या इंजीनियर बनें लेकिन उन्होंने मधुमक्खी पालन करना शुरू किया और जिसको 2 बाक्स से शुरू करते हुए आज 200 बॉक्स तक पहुंच गए हैं।