Uttarkashi Tunnel News : कहते हैं हिम्मत और हौंसला हो तो मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है इस कहावत को सच साबित किया है उत्तराखंड के टनल में फंसे बीते कई दिनों से फंसे 41 मजदूरों को निकालने में जुटे सेना के जवानों,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बचाने के लिए 12 दिनों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
Read more : कुछ देर का इंतजार, जल्द रिलीज होगा ‘एनिमल’ का ट्रेलर
श्रमिकों को बचाने के लिए 24 घंटे जुटी टीमें
रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, आईटीबीपी, और नेशनल हाईवे की 200 से ज्यादा लोगों की टीम लगातार 24 घंटे जुटी हुई है.12 दिनों से लगातार सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर जिंदगी और मौत का डटकर सामना कर रहे हैं लेकिन इन सबके बीच राहत भरी खबर ये है कि,जल्द ही सभी मजदूर टनल से बाहर आने वाले हैं.टनल के भीतर ऐंबुलेंस,ऑक्सीजन और सभी जरूरत की वस्तुओं को पहुंचाया जा रहा है।
Read more : बिजली कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
सीएम पुष्कर धामी से पीएम मोदी ने की बात
आपको बता दें कि,सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि,बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में है ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर तक पाइपलाइन बिछाई जा चुकी हैं.बचाव के बाद की भी सभी तैयारियां कर ली गई हैं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर रख रहे हैं फोन कर पीएम मोदी रेस्क्यू ऑपरेशन के पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।इस बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों का हाल-चाल लेने और बचाव अभियान की तैयारियों को देखने उत्तराखंड पहुंचे हैं.केंद्रीय मंत्री के अलावा राज्य के सीएम पुष्कर सिहं धामी ने भी सुरंग के भीतर जाकर जायजा लिया है।
Read more : BJP के इस नेता ने बताया विश्व कप हारने की वजह..
पीएमओ के पूर्व सलाहकार ने दी खास जानकारी
सुरंग में फंसे मजदूरों के बचाव अभियान को लेकर पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया है कि,बचाव अभियान में जो दिक्कतें सामने आ रही थी उसको पार कर लिया गया है….ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है अगले 14-15 घंटों में सुरंग के भीतर मजदूरों तक पहुंचा जा सकेगा इसके बाद सुरंग से मजदूरों को बाहर निकालने में भी 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है।
जल्द बाहर आएंगे टनल में फंसे 41 मजदूर
टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक खत्म किए जाने में अब बहुत कम वक्त बचा है.मजदूरों को बाहर निकालने के तुरंत ही सभी मजदूरों को चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा इसकी तैयारियां अभी से शुरू की जा चुकी हैं.टनल से मजदूरों को बाहर निकालने में फिलहाल केवल 12 मीटर ड्रिलिंग का ही काम बचा है इसके लिए एनडीआरएफ,एसडीआरएफ की टीमें सेना के जवान लगातार जुटे हुए हैं।