बिहार (सुपौल): छात्र को अन्य छात्रों से पिटवाने के मामले पर सपा सांसद की प्रतिक्रिया आई सामने…
Supaul: सदर बाजार के व्यापार संघ में राष्ट्रीय जनता दल और लोहिया यूथ ब्रिगेड के सौजन्य से डॉ0 भीमराव आंबेडकर तथा डा0 राम मनोहर लोहिया जी के विचारों को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से जनचेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया।
अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित
जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री को बुक ,अंगवस्त्र, मोमेंटों एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता राजद नेता विजय कुमार यादव एवं संचालन लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने की। दीप प्रज्जवलित कर उन्होंने कहा कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर तथा राममनोहर लोहिया जी के विचारों को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से जनचेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया। ताकि हम उनके विचारों को देश के युवा पीड़ियों तक पहुंचा सके।
read more: छात्र को अन्य छात्रों से पिटवाने के मामले पर सपा सांसद की प्रतिक्रिया आई सामने…
संप्रदायवाद और नफरतबाद के खिलाफ हो एकजुट
इस मौके पर मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर और लोहिया जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। संप्रदायवाद और नफरतबाद के खिलाफ हमे एकजुट होकर लड़ना होगा, तभी हमलोग की भलाई है। किसी भी देश के लिए संप्रदायवाद और नफरतबाद ठीक नहीं है। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग कार्य क्रम में शामिल हुए।