RPSC RAS 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री परीक्षा- 2023 एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया। आरएएस प्री परीक्षा के लिए आंवटित परीक्षा सेंटर 24 सितंबर 2023 यानी आज से जारी कर दिए जांएगे। प्रवेश पत्र परीक्षा के 3 दिन पहले से डाउनलोड किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2023 केवल राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। जो उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2023 को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (प्रारंभिक) 2023 में भाग लेने जा रहे हैं, वे 28 सितंबर 2023 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे
नकल करते पकड़े गए तो दर्ज होगी FIR
राजस्थान सरकार ने इस बार नकल विहीन परीक्षा बनाने के लिए सभी परीक्षा सेंटरो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। परीक्षा के दौरान सभी सेंटरो पर पुलिस की मुस्तैदी रहेगी। आयोग ने परीक्षा में कुछ गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी परीक्षा सेंटरों पर कड़े इंतजाम किए है। इस बार आरएएस की परीक्षा कड़े सुरक्षा घेरे में होगी। एग्जाम सेंटर पर वीडियोग्राफी होगी, वहीं इस बार नकल विरोध कानून भी लागू किया गया है। अगर कोई भी उम्मीदवार नकल करते पकड़ा गया, तो उसे आजीवन कारावास की सजा होगी।
READ MORE: भारत में जारी है MotoGP बाइक रेस का रोमांचक मुकाबला..
पहली पाली में होगी परीक्षा
RPSC RAS की प्री परीक्षा राजस्थान के कई जिलों में 1 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी। आयोग की नोटिस के अनुसार राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं सयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन पहली पाली में होगी। यह परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 (रविवार) को पहली पाली में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजें तक होगी। उम्मीदवार अधिक जानकरी के लिए 24 सितंबर 2023 से एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर प्राप्त कर सकते है।
बता दें कि परीक्षा राज्य के 46 जिलों में बनाए गए 2158 सेंटरों पर होगा। परीक्षा प्रवेश पत्र एग्जाम डेट से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि क जरिए एग्जाम हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है।
READ MORE: गला दबाकर की गई थी सभासद आरती रावत की हत्या, सास-ससुर, पति को भेजा जेल
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए RPSC RAS एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें।
अब एप्लीकेशन नंबर आदि मांगे गए विवरण को दर्ज कर सबमिट करें।
एग्जाम सिटी स्लिप आपकी स्कीन पर आ जाएगी।
अब चेक करें और डाउलोड करे।