Arvind Kejriwal: आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है. ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी के समन का पालन न करने पर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी. जिसके बाद आज राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को समन जारी किया है. जिसमें उन्हें 17 फरवरी को कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
read more: राम मंदिर पर घिरे Akhilesh Yadav,विधानसभा में बोले योगी,’हम सिर्फ कहते नहीं बल्कि करके दिखाते हैं’
ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
बता दे कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल को ईडी पांच समन भेजे, लेकिन फिर भी केजरीवाल पेश नहीं हुए. जिसके चलते ईडी को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. ईडी की तरफ से भेजे गए समन को सीएम केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी गैर कानूनी बताता रही है. ऐसे में ईडी इस मामले को कोर्ट तक ले गई और अब ये आदेश जारी किया गया है.
ED पांच समन जारी कर चुकी
सबसे खास बात तो यह है कि दो फरवरी को, दिल्ली के मुख्यमंत्री मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में पांचवीं बार ईडी के समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने 18 जनवरी, तीन जनवरी, दो नवंबर और 22 दिसंबर को जारी किए गए चार समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था. पांचवी बार जारी किए गए समन के बाद भी मुख्यमंत्री ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे.
read more: नहीं थम रही Hemant Soren की मुश्किलें,5 दिन और ED रिमांड में रहेंगे