ED raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कल जन्मदिन था। और इसी दिन भूपेश बघेल के करीबी बताए जाने वालों के घर पर (ईडी) की टीम ने छापा मारा। भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, ओसएडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के अलावा सरकार के करीबी बिजनेसमैन विजय भाटिया के घर पर छापे पड़ें। विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की छ्त्तीसगढ़ में रेड पड़ी। सुबह से ही ईडी इनके वहां जांच कर रही है। इस बार ईडी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के घर पहुंची है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई
ईडी ने छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, दो विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) व एक कारोबारी के यहां छापे की कार्रवाई की। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि कार्रवाई किस मामले में की गई। आखिरकार इस बार ईडी जिन लोगों के यहां छापे की कार्यवाही कर रही है। इसके तार किन पहलुओं से जुड़े हैं उसकी जानकारी फिलहाल नहीं लग पाई है। लेकिन बीते दो दिनों पहले ” महादेव एप ” से जुड़े हुए लोगों के घर ईडी की दबिश हुई थी। इस पूरी कार्यवाही को लगभग उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
” महादेव एप ” का आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। ईडी (ED) के अनुसार एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर दुबई स्तित ” महादेव एप ” से ऑनलाइन बुक के प्रामोटरो से मोटी रकम ले रहे थे। और इसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सीएम कार्यालय में राजनीतिक रूप से जुड़े नेताओं को ‘संरक्षण राशि’ के रूप में वितरित कर रहे थे। ईडी ने आरोप लगाया कि सीएम बघेल ने राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामलें में शामिल थे।
RAED MORE: चंद्रयान 3 की सफलता पर नालंदा में होली दिवाली एक साथ जश्न का माहौल
रायपुर व दुर्ग स्थानों पर ईडी की तालाशी जारी
सूत्रों के मुताबिक ईडी (ED) ने पिछले दो दिनों में ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर रायपुर व दुर्ग में कई स्थानों पर तलाशी ली थी। जांच एजेंसी ने पिछले साल दिसंबर में कोयला लेवी घोटाले से जुड़े मामले में आईएएस अधिकारी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था। वह मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव थीं। इस मामले में आईएएस अफसर समीर बिश्नोई व रानू साहू भी गिरफ्तार हो चुके है।
घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी
राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में विनोद वर्मा के आवास और दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई इलाके में स्थित ओएसडी आशीष वर्मा व मनीष बंछोर के घरों पर अर्धसैनिक बल के जवानों को देखा गया। इसके अलावा दुर्ग जिले के भिलाई शहर के नेहरूनगर में कारोबारी विजय भाटिया के घर के बाहर भी सुरक्षाकर्मी नजर आए। भिलाई इस्पात संयंत्र में कर्मचारी बंछोर प्रतिनियुक्ति पर सीएम के ओएसडी के रूप में तैनात हैं।