BRS MLC K Kavitha: तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR की बेटी और MLC के कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है।बीआरएस एमएलसी कल्वाकुंतला कविता को ईडी अधिकारियों ने अरेस्ट कर लिया है। दरअसल दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीआरएस प्रमुख केसीआर की बेटी कविता कल्वाकुंतला ने अहम भूमिका निभाई है। इस मामले में कविता को करीब 100 करोड़ रुपये का दान देने का आरोप लगा था। वहीं शराब घोटाला मामले में गंभीर आरोपों का सामना कर रहीं बीआरएस एमएलसी कल्वाकुंतला कविता के घर पर ईडी और आईटी अधिकारियों ने तलाशी करते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, के कविता को आज दिल्ली लाया जा सकता है।
Read more : अमेरिका को भारत ने दिया दो टूक जवाब,कहा ‘CAA भारत का आंतरिक मामला’
100 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया
दिल्ली शराब नीति मामले के आरोपियों में से एक अमित अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान के कविता का नाम लिया था, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि साउथ ग्रुप नामक एक शराब लॉबी थी, जिसने एक अन्य आरोपी विजय नायर के माध्यम से आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं को 100 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया था।
Read more : पंडित दीनदयाल योजना के तहत 32 पार्को का किया लोकार्पण
कई अन्य बड़े नाम शामिल
आपको बता दें कि ED के मुताबिक ‘साउथ ग्रुप’ में सरत रेड्डी (अरबिंदो फार्मा के पूर्व प्रवर्तक), मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (आंध्र प्रदेश में ओंगोल लोकसभा सीट से YSR कांग्रेस सांसद), उनके बेटे राघव मगुंटा, कविता और अन्य शामिल हैं। ED ने पिल्लई के हिरासत कागजात में यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने मामले में कविता के ‘बेनामी निवेश का प्रतिनिधित्व किया।’इस मामले में कविता से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पूछताछ की थी। मनी लॉन्ड्रिंग का ED मामला CBI की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए दर्ज किया गया था।