Alaska Earthquake News: अमेरिका के अलास्का के समुद्र के तट पर रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये है । आज सुबह आए भूकंप के झटकों की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7.3 दर्ज की गयी है । जानकारी के मुताबिक ये झटके इतने तेज थे कि, प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही भूकंप से भारी तबाही की आशंका है, लेकिन भूकंप से हुए नुकसान की फिलहाल को जानकारी सामने नहीं आयी है।
READ MORE : अवैध संबंध के शक में देवर ने भाभी की पीट-पीटकर की हत्या
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, ”रविवार दोपहर अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद से दहशत का माहौल है। भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था। अलास्का भूकंप केंद्र ने कहा कि अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए।”
दो सप्ताह पहले आया था भूकंप
ये पहला मौका नहीं है जब आलास्का में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे , इससे पहले बीते दो सप्ताह पहले एंकरेज, अलास्का में भूकंप के हल्के झटकों को महसूस किया गया था।यूएसजीएस ने बताया कि, ”भूकंप का केंद्र शहर से लगभग 12 मील दक्षिण में रहा। यूएसजीएस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चला है कि भूकंप 17.5 मील की गहराई पर आया था”। आपको बता दें कि, अलास्का पैसिफ़िक रिंग ऑफ़ फायर के अंतर्गत आता है, इस तरह के क्षेत्र सीस्मिक ऐक्टिविटी के लिए काफी सक्रिय रहते है। यही कारण है कि इन स्थानों पर भूकंप का खतरा अधिक रहता है।
READ MORE : जानें सबसे सस्ता iPhone 14 किधर मिलेगा? जल्द शुरू होने वाली हैं बंपरसेल…
अलास्का के इस भूकंप मचाई थी तबाही
गौरतलब है कि, साल 1964 के मार्च माह में अमेरिका के अलास्का भयंकर भूकंप आया था । इस भूकंप में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 9.2 दर्ज की गयी थी।बताया जाता है कि, यह भूकंप इतना खतरनाक था कि इसकी चपेट में आकर एंकरेज इलाका तबाह हो गया था । इस भूकंप के बाद आई सुनामी में अलास्का की खाड़ी के अलावा अमेरिका के पश्चिमी तट और हवाई को भारी नुकसान पहुंचाया था।