प्रयागराज संवाददाता : नंदलाल गुप्ता
प्रयागराज : प्रयागराज जनपद के हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले सैदाबाद ब्लॉक के धनकेसरा गांव में अवैध रूप से एक छेना की फैक्ट्री चलाई जा रही है जिसमें डुप्लीकेट छेना बनाया जा रहा है और उसे मार्केट में सप्लाई किया जा रही है जिसके चलते आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन जो जिम्मेदार आला अधिकारी हैं उनके कानो मे जूं तक नहीं रेंग रही है उनके नाक के नीचे यह अवैध मिठाई फैक्ट्री का गोरख धंधा तेजी से फल फूल रहा है जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है।

छेना की कीमत 250 से 300 के बीच

दरअसल इस मिठाई की फैक्ट्री में पाउडर और केमिकल के मिश्रण से एक दूध तैयार किया जाता है जिसके बाद उसे छेना का आकार दिया जाता है और उसके बाद चासनी में डूबा कर मार्केट में बेचा जाता है रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए हंडिया कटहरा सियाडीह सैदाबाद हनुमानगंज बरौत धनपुर जैसे नजदीकी बाजारों में मिठाई की दुकानों पर इसकी भारी मात्रा में खपत कराई जा रही है सूत्रों की माने तो जहां मार्केट में छेना की कीमत 250 से 300 के बीच है।
Read more : सीएम योगी ने झाँसी को दी 2009 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की सौगात
फैक्ट्री संचालक मध्य प्रदेश के रहने वाले

वही यह कालाबाजारी करने वाले मिठाई की दुकानों पर 150 से 160 रुपए में सप्लाई करते हैं इसके बाद मिठाई की दुकानों पर इन्हें अपने मार्केट रेट में बेचा जाता है इतना ही नहीं जब पड़ताल करने मीडिया की टीम इस अवैध फैक्ट्री में पहुंचती है तो क्षेत्र के बड़े दलालों व माफियाओं द्वारा उन्हें धमकी भी दिलाई जाती है दलाल और माफियाओं के शह पर फैक्ट्री संचालक हुबलाल पाल और उनके साथियों द्वारा यह भी धमकी दिया जाता है कि हमारा कोई भी अधिकारी कुछ बिगाड़ नहीं सकता मैं कई सालों से यह कारोबार कर रहा हूं और मेरे ऊपर बड़े लोगों का हाथ है जानकारी के अनुसार फैक्ट्री संचालक मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।