Digital : Mona jha
UP NEWS : UP से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने ही पति के आंखो में उंगली डालकर उसे फोड़ दी । यह घटना UP के सोनभद्र के कोन थानक्षेत्र की है ।यह मामला सोचने पर मजबूर करता है कि कोई इंसान इतना कैसे गिर सकता है। वो भी उसके साथ जिसके साथ उसने सात वचन लेकर साथ जीने मरने की कसमें खाई है।
Read more : UP के बाद देश में भी लगेगा हलाल उत्पादों पर बैन? गृह मंत्री का Telangana में बड़ा बयान…
जानें क्या है मामला..
बता दें कि UP के सोनभद्र के कोन थानक्षेत्र की एक महिला ने अपने पति का एक आंख इसलिए फोड़ दी क्योंकि वह अपने मायका जाना चाहती थी , लेकिना उसका पति उसको मायके जाने से रोक़ रहा था इस वजह से महिला ने अपने पति की आंख फोड़ दी बताया जा रहा है कि पत्नी ने गुस्से में कई बार पति की आंख में वार किया जिसके बाद उसकी आंख की पुतली डेमेज होकर बाहर आ गई। वहीं इस घटना के बाद लड़का सहित उसका परिवार महिला के खिलाफ थाना में तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज करने की मागं की..
पत्नि ( अलकमा) को गिरफ्तार कर लिया गया..

वहीं पुतली डेमेज होने के बाद पति (गुलाम) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने कहा कि उसकी आंख हमेशा के लिए खराब हो चुकी है, इसके साथ ही आंख की पुतली डेमेज होने के वजह से घाव काफी गहरा है इसलिए अब दायी आंख की रोशनी कभी नहीं आ पाएगी, और वह कभी उस आंख से नही देख पएगा। वहीं घटना के बाद परिवारवालों ने पुलिस को बुलाया और पत्नि ( अलकमा) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं परिवार वालो का भी कहना हा कि एक छोटी सी बात पर पत्नी इतना बड़ा कदम उठा लेगी, इस बात से हम भी हैरान हैं।
Read more : UP NEWS: इस्लाम के अपमान पर B.Tech स्टूडेंट ने कंडक्टर पर किया चापड़ से कई वार..
उंगली डालकर आंख फोड़ दी..
इस दौरान आरोप है की पत्नि ( अलकमा) दुकान के गल्ले से पैसा निकालने लगी जिसपर पति गुलाम रब्बानी ने रोका तो अलकमा ने उसपर डंडे से वार कर दिया। इस वार से उसकी आंख में चोट आ गई, जिसके बाद आरोप है कि अलकमा ने कई बार आंख में अपनी उंगली डालकर आंख फोड़ दी जिससे उसकी पुतली बाहर आकर लटक गई।