Avinash Singh
अकलतरा: बिगत दिनों के ऐस के भुविस्थापित किसानो के द्वारा जिला श्रम अधिकारी पाणीगढ़ी जी को लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया की प्लांट प्रबंधन के द्वारा लगभग 600 किसान परिवारों के 3 माह का जीवन निर्वाह भत्ता (पेंशन) सन 2019 के जून जुलाई अगस्त माह का नहीं दिया गया है, प्लांट , शासन प्रसाशन एवं जनप्रतिनिधियो को भी इसके बारे मे कई बार अवगत कराया जा चुका है.
जिसके बाद हर बार प्लांट का रवैया इस विषय पर उदासीन का उदासीन बना हुआ है, अब प्लांट के अधिकारी प्लांट परिसर मे मिलना भी नही चाहते अतः बहुत हि उम्मीदों के साथ नव् पदस्थ जिला श्रम अधिकारी को सम्पूर्ण मामले से अवगत कराया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए त्रिपक्षीय् वार्ता तय किया गया, उक्त बैठक मे प्लांट प्रबंधन के और से विनोद श्रीवास्तव् जी से उपस्थित हुए.
मीटिंग मे किसान प्रतिनिधि के तौर पर 5 किसान सम्मिलित हुए जिनका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किये, उक्त मीटिंग के दौरान सेकड़ो की संख्या मे भुविस्थापित किसान श्रम अधिकारी कार्यालय के बाहर एकत्रित हो रहे थे जिसे संजय कुमार सिंह जी के समझाईश के बाद अपने अपने 8 भुविस्थापित ग्रामो के लिए रवाना हो गये, बैठक लगभग 2 घंटे के आस पास चली, श्रम अधिकारी के द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए प्लांट प्रबंधन से सहयोग करते हुए किसानो की लंबित 3 माह के पेंसन को जल्द से जल्द उनके खातों मे डलवाने हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही, प्लांट प्रतिनिधि विनोद श्रीवास्तव ने भी प्लांट प्रबंधन की और किसानो के पैसे दिलाने हेतु हर संभव सहयोग करने की बात कही, जिससे किसान् प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, अविनाश सिंह, हुल्लास साहू, देवेश सिंह, जयनन्दन कैवर्त्या, राजू गन्धर्व, लक्ष्मी प्रसाद पाटले, राजेंद्र गोंड, जेठूराम ने खुशी व्यक्त किया.