गाजीपुर संवाददाता: पवन मिश्रा
Ghazipur: पूरे देश में CAA कानून को लागू कर दिया गया है जिसको लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वही कुछ ऐसे भी प्रदेश हैं जो इस कानून को अपने प्रदेश में लागू नहीं करने की बात कर रहे हैं, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं जिन्होंने इस कानून को नहीं लागू करने का ऐलान किया हुआ है. इसी को लेकर आज गाजीपुर के दौरे पर आए आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालू से बात की गई.
read more: Pokhran में PM मोदी ने देखी ‘आत्मनिर्भर भारत की शक्ति’,विकसित भारत की दिशा में बताया बड़ा कदम
‘यह राजनीतिक विरोध है’
दयाशंकर मिश्र ने कहा कि ममता बनर्जी भले ही इसे लागू न करे, लेकिन इस देश लागू करेगा देश के सर्वाधिक राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. वहां पर यह लागू होगा तमाम ऐसे काम है जिसको विपक्ष नहीं मानता है. कोविड-19 का टीका भी था जिसे उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने लगाने से मना किया था, लेकिन रात के अंधेरे में जरूर लगाया होगा. यह राजनीतिक विरोध है सभी लोग चाहते हैं कि देश में एक ऐसा कानून बने जिस देश सुरक्षित और अखंड रहे देश की एकता के लिए ऐसे फैसले जरूरी है।
‘देश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी’
सबसे अधिक माइग्रेट पश्चिम बंगाल केरल और पंजाब में है तीनों राज्य अपने विधानसभा में रेगुलेशन पास कर दिए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल इन्हें यह कानून लागू करना पड़ेगा क्योंकि जरूरी नहीं है कि उनकी सरकार वहां हमेशा रहे. राष्ट्रवाद के मुद्दे पर देश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है. आने वाला दिन दूर नहीं जब वहां की सरकारों को जनता उखाड़ कर फेंकेगी. आपने कभी सोचा था कि असम में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी लेकिन वहां पर सरकार बनी जहां पर आधा से अधिक असम को बाहर के लोगों ने कब्जा कर लिया है. पश्चिम बंगाल में भी बड़े राजनीतिक दल के रूप में हम उभरे है.
read more: UP के रण में जानिए Lucknow का हाल,’क्या विपक्ष की तैयारी तोड़गी परंपरा सारी’?