नवादा संवाददाता : अनिल शर्मा
नवादा : बिहार के जिला नवादा में उत्पाद विभाग की ओर से एक बड़ा इंतजाम मुहर्रम पर्व पर किया गया है। चप्पे-चप्पे पर उत्पाद विभाग की ड्रोन कैमरा से जुलूस में निकलने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया है कि मुहर्रम पर्व को लेकर नवादा की सड़कों पर दो ड्रोन कैमरा आसमान में उड़ेगा और नवादा की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। मोहर्रम पर शांति भाईचारा के साथ मनाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी अपील की गई है।
READ MORE : मुहर्रम में खास थीम पर बनाया गया ताजिया…
बता दें कि उत्पाद विभाग की एक बेहतर पहल देखने को मिला है।जहां इस ड्रोन कैमरा जब आसमान में उड़ेगा तो एक-एक लोगों पर पैनी नजर रखेगा। जुलूस में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।साथ ही चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। प्रखंड के विभिन्न गांवों के साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरा के सहारे मकानों की छत व अन्य जगहों की तलाशी ली गई। साथ ही विभिन्न चौक-चौराहे में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। ड्रोन कैमरा से क्षेत्र का जायजा लिया गया।
गलत करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा – उत्पाद अधीक्षक
उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने कहा कि किसी भी सूरत में अगर कोई लोग भी गलत करते हैं तो उन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।यह ड्रोन कैमरा काफी कारगर साबित होता है।उत्पाद विभाग की ओर से इस तरह का इंतजाम किया जाता है। 2 ड्रोन कैमरा से पूरी निगरानी नवादा का की जा रही है। और जुलूस में खास करके उत्पाद विभाग की ओर से लाया गया ड्रोन कैमरा का उपयोग किया जाएगा।
READ MORE : गंभीर रूप से बीमार बुद्धदेव भट्टाचार्य अस्पताल में भर्ती..
उत्पाद विभाग की हुई प्रशंसा
अंधेरे की रोशनी में भी ड्रोन कैमरा में लोगों की तस्वीर कैद हो जाती है। आपको बता दें कि मोहर्रम पर्व में भी उत्पाद विभाग की ड्रोन कैमरा ने बेहतर कार्य किया था जिसके कारण पूरे उत्पाद विभाग की काफी प्रशंसा की गई थी एक-एक लोगों पर इस ड्रोन कैमरा से लोगों पर नजर रखा गया था और एक बार फिर से अपनी कीर्तिमान साबित करने के लिए उत्पाद विभाग की ओर से ड्रोन कैमरा के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जा रही है।