Heat Wave Alert: देश में इस समय 18वीं लोकसभा चुनाव का माहौल है और सियासी गर्मी भी देखने को मिल रही है. सियासी गर्मी के बीच अब सितम भरी गर्मी और लू का अटैक पड़ने वाला है. इस बार देश के ज्यादातर हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिक गर्मी पड़ेगी. अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेगा.
read more: ‘मेरे करीबी के माध्यम से मुझे BJP ज्वाइन करने का मिला ऑफर’ Atishi का भाजपा को लेकर बड़ा दावा
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दे कि 10-20 दिनों तक हीट वेव चलने की बात की जा रही है. इसके अलावा लू ज्यादा दिनों तक रहने की संभावना भी है.इस समय चुनावी गर्मी तो देखने को मिल ही रही है,इसके साथ ही मौसम विभाग ने हीट वेव और गर्मी के तापमान को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इस साल अप्रैल-जून के महीने में मौसम की जानकारी साझा की है. जिसमें बताया गया है कि इस साल देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी आम दिनों के मुकाबले ज्यादा रहने वाली है. साथ ही लू के दिन भी बढ़ सकते हैं.
इस बार ज्यादा दिनों तक देखने मिल सकती
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व के एक या दो राज्यों में ही आम से कम तापमान रहेगा. IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्यंजय महापात्र ने ये भी बताया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कई राज्यों में हीट वेव की संभावना है. जो अप्रैल, मई और जून के महीने तक देखने को मिल सकती है.उन्होंने ये भी बताया कि आमतौर पर हीट वेव 8-10 दिन रहती हैं. लेकिन इस बार ज्यादा दिनों तक देखने मिल सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि गर्मी की वजह से कुछ इलाकों में बारिश और तूफान की संभावना भी है.
इन जगहों पर पड़ेगी सबसे अधिक गर्मी
बताते चले कि सबसे अधिक गर्मी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में रहेगी. यहां लू का सबसे बुरा असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है। वहीं अप्रैल में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी रहेगी.
चुनाव आयोग ने वोटर्स के लिए जारी किए सुझाव
देश में इस समय आम चुनाव का माहौल है और कुछ दिनों में चुनाव ऑभी होने जा रहे है,ऐसे में मौसम विभाग ने कहा कि वोट देने के लिए लोग बाहर जाएंगे,ऐसे में लू के लिए वह अधिक संवेदनशील होंगे. वोटरों के साथ इलेक्शन स्टाफ को भी लू के चलते कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी ने अपना पूर्वानुमान इलेक्शन कमिशन के साथ साझा किया है. ऐसे में चुनाव आयोग ने भी कुछ सुझाव वोटर्स के लिए जारी किए हैं. जिसमें हीट वेव से बचने के उपाय बताए गए हैं. इसमें हल्के कपड़े पहनने, छाता और सिर ढकने के सुझाव दिए गए हैं.
read more: समाजवादी पार्टी ने मेरठ सीट पर बदला उम्मीदवार,एडवोकेट Bhanu Pratap की जगह अतुल प्रधान को दिया टिकट