Seat Sharing: लोकसभा चुनाव में बहुत की कम समय रह गया है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. मार्च के पहले हफ्ते में चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना भी जारी हो सकती है. बीते कुछ दिनों से इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस काफी उलझी हुई नजर आ रही थी, लेकिन इन दिनों कांग्रेस की सीटों के लेकर कई राज्यों में बात बनती हुई दिखाई दे रही है. यूपी में सपा से कांग्रेस का सीटों पर समझौता होने के बाद, अब दिल्ली में भी कांग्रेस की बात बन गई है.
Read More: Farmers Protest: दो दिनों के लिए टला ‘दिल्ली चलो’ मार्च, किसानों ने तैयार किया नया प्लान
तृणमूल कांग्रेस अकेले ही लड़ेगी लोकसभा चुनाव
पश्चिम बंगाल से कांग्रेस को अभी कुछ भी हासिल नही हुआ है. बता दे कि टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. तृणमूल कांग्रेस ने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस के सामने बहुत बड़ी मुसीबत बनी हुई, लेकिन फिर भी कांग्रेस ममता तृणमूल को लगातार मनाने में जुटी हुई है.
क्या बोले जयराम रमेश?
बताते चले कि पश्चिम बंगाल में इंडिया ब्लॉक के भविष्य को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘टीएमसी से बातचीत जारी है. ममता बनर्जी ने भी कहा है कि बीजेपी को हराना पहला मकसद है. तू-तू मैं-मैं होती रहती है’.उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने ही ममता बनर्जी को पहली बार सांसद बनाया था. उनकी पार्टी का नाम भी देखिए. उसमें तृणमूल भी है और कांग्रेस भी है. कांग्रेस के दरवाजे टीएमसी के लिए सदैव खुले हैं.
हम ममता बनर्जी का सम्मान करते हैं. हमारी उम्मीदों के मुताबिक, पल्टी राम (नीतीश कुमार) और आरएलडी को छोड़कर इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी 26 पार्टियां एकजुट हैं’. पहले खबरें आईं कि बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है. कांग्रेस 5 और तृणमूल 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अगले ही दिन डेरेक ओ ब्रायन ने टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने की बात कह दी.
अन्य राज्यों के गठबंधन को लेकर क्या बोले जयराम रमेश ?
इस समय कांग्रेस को कई राज्यों से गठबंधन को लेकर अच्छी खबर मिल रही है. जयराम रमेश ने अन्य राज्यों में गठबंधन को लेकर कहा, ‘खास बात ये है कि (यूपी में) गठबंधन का आधिकारिक ऐलान हो चुका है…इसे अंतिम रूप देने में वक्त लगा. आज आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस भी गठबंधन को लेकर आधिकारिक ऐलान कर रही हैं. यह बार-बार कहा जा रहा था कि कांग्रेस आलसी है और उसे गठबंधन में कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन मैंने हमेशा कहा कि इसमें समय लगता है’. बता दें कि AAP और कांग्रेस दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, गोवा और चंडीगढ़ में सीट बंटवारे को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Read More: पहले ही दिन ‘Article 370’ ने तोड़ दिया ‘The Kashmir Files’का रिकॉर्ड