Digital : ishita
Jamalgota ke fayde nuksan : जमालगोटा एक तरह का औषधीय पौधा है, और इसको हम कुछ अलग नाम से भी जानते है जैसे कुम्भिबीज, जयपाल, चक्रदत्त बीज आदि , वहीं इस पौधे को वैसे तो जमालगोटा के नाम से जानते है लेकिन English में Purgative Croton / परगेटिव क्रोटन कहा जाता है। जमालगोटा एक तरह का काले और भूरे रंग का बीज होता है, और यह बीज बहुत ही स्वादिष्ट होता है , इसके साथ यह गर्म प्रकृति का बीज भी माना जाता है, वहीं यह बिच काफी गर्म होता है और यह शरीर के पित्त को बढ़ाता है।
Read more : Premanand Maharaj से मिले RSS प्रमुख, बोले – एक बार दर्शन कर लेना चाहिए
Read more : इजरायल हमास का युद्धविराम, भीषण बमबारी में 37 दिन बाद मलबे में जिंदा मिला मासूम
जानें जमालगोटे के फायदे …
- 1-कई बार शरीर के महत्वपूर्ण अंगो में कई बार कीड़े हो जाते है।
- 2- अगर कोई कब्ज की स्मस्या से काफी परेशान है अगर उसे थोड़ा सावधानी के साथ जमालघोटा दिया जाए तो उससे उसे काफी राहत मिलती है
- 3- जमालघोटा बालो के लिए भी काफी फायदा करता है।
- 4- पीलिया यानी jaundice में भी जमालघोटा काफी फायदा करता है।
- 5- इस पौधे की जड़ी बूटिया जोड़ों के दर्द में भी काफी आराम देती है।
- 6- फौड़ो पर भी इस पौधे की औषधीय काफी लाभ देते है।
इसका उपयोग कैसे करें..
- 1-चर्म रोग- अगर आपके घर में नारियल का तेल है तो उसे जमालगोटे के साथ पीसकर खूब सारा लेप तैयार कर ले और बने हुए इस लेप को अपनी त्वचा पर लगाए इससे चर्मरोग और त्वचा से जुड़ी बीमारी दूर हो जाएगी।
- 2-सिर दर्द- अचानक अगर सिर में दर्द होने लग जाए तो जमालगोटे के बीजों को एक साथ पीसकर सिर पर लगाए इससे काफी आराम मिलेगा। इसके साथ एक बात का खास ख्याल रखे की बीज के पेस्ट को माथे से पोछकर कुछ समय बाद घी का उपयोग कर ले नहीं तो बीज के कारण जलन भी हो सकती है
- 3- गठिया रोग- जिन लोगों को गाठी से जुड़ी समस्या होती है उनके लिए भी जमालगोटा का तेल काफी फाय