Budhwar Ke Upay: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित होता है। वही बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश को समर्पित है। इस दिन भक्त भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। माना जाता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से गणपति की असीम कृपा बरसती है और कष्टों का निवारण हो जाता है। लेकिन इसी के साथ ही अगर बुधवार के दिन कुछ आसान उपायों को किया जाए तो हर बाधा दूर हो जाती है और धन लाभ की प्राप्ति होती है, तो आज हम आपको बुधवार के दिन किए जाने वाले आसान उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
Read more :Ank Jyotish 8 April 2025: मूलांक से जानें कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें 8 अप्रैल 2025 का अंक ज्योतिष
बुधवार को करें असरदार उपाय
- अगर आप लंबे वक्त से आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं। तो ऐसे में आप बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश के मंदिर जाकर उनकी विधिवत पूजा करें। साथ ही पूजा के दौरान गन्ने के रस से भगवान गणेश का अभिषेक करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से गणपति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और आर्थिक परेशानियों को दूर कर देते हैं।
- अगर आप गणपति को प्रसन्न कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद पाना चाहते हैं। तो ऐसे में बुधवार के दिन पूजा के दौरान भगवान को शमी के पत्ते और पान के पत्ते जरूर अर्पित करें। इन पत्तों को अर्पित करते वक्त वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥’ इस मंत्र का मन ही मन जाप करें। माना जाता है कि ऐसा करने से शीघ्र लाभ की प्राप्ति होती है।
- अगर घर में किसी तरह का वास्तुदोष है जिसके कारण आपको परेशानियां उठानी पड़ रही हैं, तो ऐसे में बुधवार के दिन स्नान ध्यान के बाद भगवान कृष्ण को बांसुरी अर्पित करें और फिर इस बांसुरी को उत्तर दिशा वाले कमरे में रख दें। माना जाता है कि इस सरल उपाय को करने से घर का वास्तु दूर हो जाता है, और सुख समृद्धि आती है।
- व्यापार में अगर घाटे का सामना करना पड़ रहा है या फिर तरक्की नहीं मिल रही है। तो ऐसे में बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें 11 या 21 दूर्वा अर्पित करें साथ ही गणेश स्तुति का पाठ भी करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से कारोबार में तरक्की मिलती है और बाधाएं दूर हो जाती हैं।