10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार का व्रत होगा, जिस दिन शिवलयों में भारी भीड़ होगी। महादेव को प्रसन्न करने के लिए हर भक्त अपनी तरह से पूजा करता है। शिव को भोलेनाथ और विनाशक भी कहा जाता है। नाम के अनुसार, वे भक्तों पर बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और क्रोधित होते हैं। शिव पुराण कहता है कि भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ बातों पर खास ध्यान देना चाहिए। शिव पूजन के दौरान कुछ चीजें अशुभ होती हैं। ऐसा करने से भगवान शिव नाराज़ हो जाते हैं और पूजा का कोई लाभ नहीं मिलता। इन बातों को जानें…
शिवलिंग पर भूल कर भी न चढ़ाएं ये चीजे || Prime Tv
By
Prime TV