राखी का त्यौहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। बता दे कि धर्मों और रिश्तों पर आधारित कई त्यौहार मनाये जाते है, उनमें से एक त्यौहार राखी भी है। राखी भाई बहन के प्यार का प्रतिक माना जाता है।
Business: भारत में रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं। यह त्यौहार पूरे भारत में सभी धर्म के लोग बड़े धामधूम के साथ मनाते है। इसके लिए सभी बहने आपने भाई के लिए बाजार में बिकने वाली विभिन्न तरह की राखियों में से सुंदर – सुंदर राखी चुनकर लेकर आती हैं। इससे राखी व्यापारियों को रक्षाबंधन के दौरान काफी अच्छा मुनाफा भी होता हैं।
बता दे कि राखी बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिज़नेस है, जो आप कम लागत में घर से भी शुरू कर सकते हैं और इस बिज़नेस में किसी भी प्रकार की मशीन की जरुरत नहीं पड़ती। वही आप को बता गे कि त्योहार के इस मौसम में राखी का बिजनेस शुरू कर के कुछ ही दिनों में तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
पहले जानिए कितना है राखी के बिजनेस में स्कोप…
भारत में राखी के बिजनेस का करीब 6000 करोड़ रुपये का मार्केट है। करीब दो साल पहले तक के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ चीन से लगभग 4000 करोड़ रुपये की मांग पूरी होती थी। अब भारत में धीरे-धीरे चीन की राखी का इस्तेमाल कम हो रहा है और तेजी से भारत में ही बनी राखियां लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। यानी देखा जाए तो राखी के बिजनेस में बड़ा स्कोप है। वैसे भी कोरोना काल के बाद ये पहली बार है जब बिना किसी पाबंदी के लोग राखी का त्योहार खुलकर मनाएंगे।
राखी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- रंग बिरंगे रेशम के धागे
- चमकीले धागे
- विभिन्न रंगों के ऊन
- रंग बिरंगी डोरी
- सौटिन रिबन
- ज़री बॉर्डर्स
-कुंदन - मोती, सितारे, स्पंज
- राखी को सजाने के लिए कुछ सजावट की चीजें
- सुई, ग्लू एवं कैंची आदि
होम बिजनेस…
घर से राखी बनाने का बिजनेस: सामग्री, निवेश, मार्केटिंग
रक्षा बंधन भारत में मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह भाई-बहन के प्यार और स्नेह का त्योहार है। राखी बनाना एक सदियों पुरानी कला है जिसका अभ्यास आज भी भारत में कई महिलाएं करती हैं। अगर आप इस कला में निपुण हैं तो आप घर से ही अपना राखी बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कैसे बनाएं राखी?
राखी कोई ऐसा प्रोडक्ट नहीं है, जिसे बनाने का एक तय तरीका है। राखी बनाने में कुछ रंग-बिरंगे धागे, कुछ मोती-सितारे और कुछ क्राफ्ट की चीजें इस्तेमाल होती हैं। अपनी क्रिएटिविटी से आप एक से बढ़कर एक राखी बना सकते हैं। बाजार में जो मशीनें मिलती हैं, वह एक तय तरह की राखियां बनाती हैं। ऐसे में मशीन लेने से पहले देख लीजिए कि वह कैसी राखी बनाती है या कितनी तरह की राखियां बना सकती है। राखी बनने के बाद आपको उसे अच्छे से पैक करना होगा और फिर बिकने के लिए बाजार में भेज देना होगा।
Read more: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया एक बड़ा दावा…
राखी क्या है और इसका महत्व…
राखी अपने भाई के लिए बहन के प्यार और स्नेह से सुशोभित सुरक्षा का एक पवित्र धागा है।