गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद में अर्थला की मेन रोड पर जल भराव से लाखों लोगों नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इसको लेकर स्थानीय निवासी चार दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि डीएमआरसी और नगर निगम उनकी समस्याओं का ध्यान नहीं दे रहा है और एक दूसरे पर इस परेशानी का ठीकरा फोड़ रहा है।
29 को मुख्यमंत्री से मिलने का मंगा समय…
धरने पर बैठे और स्थानीय निवासी मास्टर धर्मपाल सिंह बताते हैं की समस्या को लेकर कोई ऐसा नेता या अधिकारी नहीं है जिसके आगे हमने अपनी परेशानी ना बताई हो। नगर आयुक्त से लेकर मेयर और मुख्यमंत्री पोर्टल तक हम जहां हो सकता था वहां अपनी समस्या को लेकर गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस जल भराव से बीमारी की समस्या तो बढ़ेगी ही साथ ही हमारे यहां लोगों ने आना-जाना छोड़ दिया है और व्यापार भी चौपट हो रहा है। अब इन्होंने 29 तारीख को मुख्यमंत्री के जिले में प्रस्तावित आगमन पर मिलने का समय मांगा है।
इनका कहना है कि डीएमआरसी और नगर निगम के बीच हम परेशानी झेल रहे हैं। धरना दे रहे मनोज पाल ने बताया कि डीएमआरसी ने नाला बनाने के लिए एनओसी भी जारी कर दिया है लेकिन उसके बावजूद आगे कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अब चाहे हमें उग्र होना पड़े रोड जाम करना पड़े पुतला जलाना पड़े अब हम पीछे नहीं हटेंगे।