- श्रद्धालुओं को विनम्रता के साथ दर्शन कराने में करें सहयोग
- साफ-सफाई के साथ सुरक्षा का रखा जाए विशेष ध्यान
- प्रतिबंधित प्लास्टिक का ना हो प्रयोग
- दिव्यांग श्रदालुओं के लिए हो विशेष व्यवस्था
सहारनपुर संवाददाता- नज़म मंसूरी
Saharnpur: सहारनपुर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 28 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले मेला माँ शाकम्भरी देवी पर कराये जा रहे। कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मेला स्थल पर जिला पंचायत सहारनपुर द्वारा कराये जा रहे कार्यों को अच्छी प्रकार से और समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि मेले मे प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग ना किया जाए।
साफ सफाई,स्वच्छता, सुरक्षा आदि कार्यों ली जानकारी
उन्होंने मेला क्षेत्र में विद्युत, साफ सफाई, पथ प्रकाश, स्वच्छता, सुरक्षा आदि कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सुरक्षाबल को निर्देश दिए कि श्रदालुओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही श्रदालुओं के साथ विनम्रता से पेश आते हुए उन्हें मां के दर्शन कराने में सहयोग किया जाए। श्रदालुओं की जानकारी हेतु बडे-बडे फलैक्सी लगा दिये जाये, ताकि श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो सकें।
Read more: दिल्ली के शहीद स्मारक में शामिल होगी देवरिया की मिट्टी
दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिए निर्देश
इसके अतिरिक्त रैन बसेरे में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिये गये, उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए की दिव्यांग श्रदालुओं हेतु विशेष व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के समय एस पी देहात श्री सागर जैन, उपजिलाधिकारी बेहट श्री दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।