हमीरपुर संवाददाता- ब्रजेश ओझा
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सीएम योगी के आदेशों का पालन करा पाने में जिला प्रशासन नाकामयाब होता दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ समय पहले प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि यूपी के सभी जिलों में अवैध टैक्सी स्टैंड पर सख्त कार्रवाई की जाए। हमीरपुर में बस स्टैंड में अवैध टैक्सी स्टैंड और लक्ष्मीबाई तिराहे में अवैध टैक्सी स्टैंड के चलते परिवहन विभाग को बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है।
जिम्मेदार से अधिकारी बचते नजर आते हैं…
आपको बता दें पूरा मामला हमीरपुर जनपद के बस स्टैंड के पास अवैध टैक्सी स्टैंड का है, जहां सीएम योगी के आदेशों के बाद भी जिला प्रशासन अवैध टैक्सी स्टैंड को हटवाने में असमर्थ दिखाई देता है। इस संबंध में जब ट्रैफिक सीओ से बात की गई तो उनका कहना है, कि समय-समय पर ARTO और मेरे द्वारा कार्रवाई की जाती है कई बसों को भी कार्रवाई की जा चुकी है,पर बात करें जब अवैध टैक्सी स्टैंड की तो जिम्मेदार से अधिकारी बचते नजर आते हैं।
ओवरलोड सवारी लेकर गाड़ियां रोड में रफ्तार पकड़ती…
अब देखने की बात यह है, कि क्या सीएम योगी के आदेशों पर भी जिम्मेदार अधिकारी पालन करने पर किस कारण असमर्थ हैं। किसकी सह पर जनपद में यह अवैध टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं। ओवरलोड सवारी लेकर गाड़ियां रोड में रफ्तार पकड़ती नजर आती है। जिनको लेकर आए दिन एक न एक हादसा देखने को मिलता है।